Credit Cards

ICICI Securities के 6 पसंदीदा स्पेशियलिटी केमिकल स्टॉक, जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई, आइए डालते है इनपर एक नजर

आईसीआईसीआई सिक्योरिटी Sudarshan Chemical, EPL, Chemplast Sanmar, Gujarat Fluorochemicals, Tatva Chintan, और Phillips Carbon Black (PCBL) जैसे स्पेशियलिटी केमिकल शेयरों को BUy रेटिंग दी है.

अपडेटेड Mar 11, 2022 पर 11:32 AM
Story continues below Advertisement
पैकेजिंग फिल्म सेगमेंट में BOPET और BOPP दोनों के लिए स्प्रेड में बढ़त देखने को मिली है।

ICICI Securities  Top specialty chemical stocks : स्पेशियलिटी केमिकल पर जारी एक नोट में आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने कहा है कि साल 2022 की चौथी तिमाही में अब तक R-22 की कीमतें बढ़कर 244 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है लेकिन इसका वॉल्यूम सालाना आधार पर 81 फीसदी घटा है। इसकी वजह Gujarat Fluorochemicals के प्लांट की बंदी हो सकती है लेकिन आईसीआईसीआई सिक्योरिटी इस बात को लेकर बहुत चिंतित नहीं है क्योंकि कंपनियां पूरे साल के लिए अलोटेडट अपने कोटे की बिक्री करते है।

पैकेजिंग फिल्म सेगमेंट में BOPET और BOPP दोनों के लिए स्प्रेड में बढ़त देखने को मिली है। हालांकि पहले यह अनुमान लगाया गया था कि नए क्षमता विस्तार के चलते स्प्रेड में गिरावट आएगी। इस नोट में यह भी कहा गया है कि मार्जिन में बढ़ोतरी के चलते SRF जैसी कंपनियों को फायदा होगा।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटी Sudarshan Chemical, EPL, Chemplast Sanmar, Gujarat Fluorochemicals, Tatva Chintan, और Phillips Carbon Black (PCBL) जैसे स्पेशियलिटी केमिकल शेयरों को BUy रेटिंग दी है।


यह भी पढ़े - राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इस न्यू लिस्टेड स्टॉक पर एक्सपर्ट्स को भी है भरोसा, जानिए क्या है टार्गेट

इसके अलावा कंपनी ने Rossari Biotech और Galaxy Surfactants में होल्ड रेटिंग दी है जबकि SRF, Clean Science के लिए Reduce रेटिंग दी है। वहीं और Navin Fluorine के लिए Sell रेटिंग दी है।

Sudarshan Chemical की बात करें तो फिलहाल 11.00 बजे के आसपास यह स्टॉक एनएसई पर 15.10 रुपये 2.82 फीसदी की बढ़त के साथ 550 रुपये पर नजर आ रहा है। इस स्टॉक का 52 वीक लो 502.70 रुपये और 52 वीक हाई 794.00 रुपये है। वर्तमान में इसका वॉल्यूम 47,087 के आसपास नजर आ रहा है। कंपनी की मार्केट कैप 3,809 करोड़ रुपये है।

वहीं EPL की बात करें तो फिलहाल यह स्टॉक एनएसई पर 5.70 रुपये यानी 3.52 फीसदी की गिरावट के साथ 169.60 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। । इस स्टॉक का 52 वीक लो 149.00रुपये और 52 वीक हाई 291.95 रुपये है। वर्तमान में इसका वॉल्यूम 635,231 के आसपास नजर आ रहा है। कंपनी की मार्केट कैप 5,338 करोड़ रुपये है।

Gujarat Fluorochemicals की बात करें तो यह शेयर एनएसई पर 6.25 रुपये यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 2650 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस स्टॉक का 52 वीक लो 555.00 रुपये और 52 वीक हाई 3,198.90 रुपये है। वर्तमान में इसका वॉल्यूम 1,786 के आसपास नजर आ रहा है। कंपनी की मार्केट कैप 29,110 करोड़ रुपये है।

मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।