Credit Cards

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इस न्यू लिस्टेड स्टॉक पर एक्सपर्ट्स को भी है भरोसा, जानिए क्या है टार्गेट

आईसीआईसीआई सिक्योरिटी का मानना है कि Star Health और Allied Insurance कंपनियों को इस स्थिति में अच्छा फायदा होता नजर आएगा।

अपडेटेड Mar 11, 2022 पर 10:41 AM
Story continues below Advertisement
राकेश झुनझुनवाला केपोर्टफोलियो में शामिल Star Health की लिस्टिग अभी दिसंबर 2021 में हुई है।

Rakesh Jhunjhunwala portfolio: वित्त वर्ष 2021-22 कोविड 19 से बुरी तरह प्रभावित रहा है। ऐसे में ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटी को भारतीय हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में वित्त वर्ष 2030 तक काफी अच्छी ग्रोथ की संभावना दिख रही है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटी का कहना है कि इंश्योरेंस सेक्टर के देश में प्रसार की व्यापक , लोगो में बढ़ जागरुकता और आम लोगों को आय में बढ़त के चलते आगे इंश्योरेंस सेक्टर में तेजी की उम्मीद है। इसको देखते हुए अनुमान है कि वित्त वर्ष 2030 तक भारत में इंश्योरेंस सेक्टर की प्रीमियम से होने वाली कमाई में सालाना आधार पर 20 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटी का मानना है कि Star Health और Allied Insurance कंपनियों को इस स्थिति में अच्छा फायदा होता नजर आएगा। आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने Star Health अपने कवरेज की शुरुआत Buy ऱेटिंग के साथ की है और इसके लिए 806 रुपये का टार्गेट दिया है। बता दें राकेश झुनझुनवाला केपोर्टफोलियो में शामिल Star Health की लिस्टिग अभी दिसंबर 2021 में हुई है।

यह भी पढ़े- Stock In News: खबरों के दम पर ये शेयर कराएंगे आपकी जोरदार कमाई , इनसे हरगिज ना चूके नजर


आईसीआईसीआई सिक्योरिटी का कहना है कि वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कंपनी का लॉस रेश्यों ऊंचे स्तर पर रह सकता है लेकिन रिटेल कारोबार पर फोकस और नए बिजनेस से होने वाली ग्रोथ वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी करेगी। कंपनी आगे चलकर हेल्थ सेगमेंट में अपनी लीडिंग पोजिशन को और मजबूत कर सकती है।

इसके अलावा कंपनी की वित्तीय स्थिति और इसका प्रबंधन भी काफी अच्छा है। जो कंपनी में भरोसा पैदा करता है।

बतातें चले कि Star Health देश की एक लीडिंग प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी है। इसका मालिकाना हक निवेशकों के कंसोर्शियम के पास है। जिसमें Westbridge Capital and Rakesh Jhunjhunwala भी शामिल है। कंपनी का गठन 2005 में किया गया। Star Health, रिटेल हेल्थ, ग्रुप हेल्थ, पर्सनल एक्सीडेंट, ट्रैवल इंश्योरेंस तमाम कवरेज उपलब्ध कराता है।

मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।