Credit Cards

Stock In News: खबरों के दम पर ये शेयर कराएंगे आपकी जोरदार कमाई , इनसे हरगिज ना चूके नजर

Stock In News Today: यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर.

अपडेटेड Mar 11, 2022 पर 9:13 AM
Story continues below Advertisement
यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

Stock In News Today: शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

BAYER CROPSCIENCE पर फोकस

एनवायरमेंटल साइंस प्रोफेशनल कारोबार बेचेगी । Cinven को 260 करोड़ डॉलर में कारोबार बेचेगी।


COFORGE पर फोकस

प्रोमोटर HULST B V ने 60 लाख शेयर बेचे है । Nomura India Investment Fund ने 4.67 लाख शेयर खरीदे है। Societe Generale ने कंपनी के 4.86 लाख शेयर खरीदे है।

SHIPPING CORPORATION OF INDIA

कंपनी के 93.5 लाख शेयर LIC ने बेचें है। कंपनी में LIC का हिस्सा 8.04% से घटकर 6.03% हुआ है।

AAVAS FINANCIERS पर फोकस

CDC Group कंपनी AAVAS FINANCIERS में 360 करोड़ का निवेश करेगी। कंपनी के सोशल बॉन्ड प्रोग्राम में निवेश करेगी।

BRITANNIA पर फोकस

9 मार्च को LIC ने कंपनी में 1.2 लाख शेयर खरीदे है। कंपनी में LIC का हिस्सा 4.97% से बढ़कर 5.02% हुआ है।

य़ह भी पढ़े- Intraday trading guide:जानिए आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल, कहां होगी कमाई

HP ADHESIVES पर फोकस

नए प्लांट को महाराष्ट्र प्रदूषण कंट्रोस बोर्ड से मंजूरी मिली है।

COLGATE-PALMOLIVE पर फोकस

Prabha Narasimhan को MD & CEO पद पर नियुक्त किया गया है। वही Ram Raghavan को पैरेंट कंपनी ने प्रोमोशन दिया है। Ram Raghavan के प्रोमोशन से MD & CEO पद खाली हुआ है। Prabha Narasimhan, 1 सितंबर से पदभार संभालेगी। Prabha Narasimhan ने HUL के ED पद से इस्तीफा दिया है। 15 साल HUL में काम करने के बाद पद छोड़ा है। उन्होंने HUL के पर्सनल केयर कारोबार जिम्मेदारी की थी।

LUPIN पर फोकस

कोलकाता में कंपनी ने पहली Reference लैब शुरू की है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।