Intraday trading guide:जानिए आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल, कहां होगी कमाई
10 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,981.15 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 945.71 करोड़ रुपए की खरीदारी की.
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 34,004 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 33,533 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 35,160 फिर 35,845 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है.
कल के कारोबार में कमोडिटी कीमतों में गिरावट, अच्छे ग्लोबल संकेतों और पांच में से चार राज्यों में बीजेपी की जीत ने बाजार में जोश भर दिया है और लगातार तीसरे दिन बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। BSE Sensex 817 अंक बढ़कर 55,464 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 249 अंकों की बढ़त के साथ 16,595 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश बेल्ट होल्ड कैंडल बनाया।
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि पिछले तीन कारोबारी सत्रों में बाजार में करीब 1,000 अंकों की जोरदार पुलबैक रैली देखने को मिली है। निफ्टी के लिए 16,200 और उसके बाद 16,500 पर स्थित रजिस्टेंस हाल ही में टूट गए । लेकिन बाजार ऊपरी स्तरों पर टिके रहने में कामयाब नहीं रहा। अब यहां से आने वाली किसी गिरावट में निफ्टी के लिए 16,500 और 16,200 पर सपोर्ट मिल सकता है। लेकिन यहां से आने वाली किसी तेजी में निफ्टी के लिए 16,800-17,000 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।
कल के कारोबार में दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों ने भी अपना दम दिखाया। निफ्टी मिडकैप में 0.91 और समॉलकैप में 1.4 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकडे दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16,443 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16,291 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16,752 फिर 16,909 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 34,004 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 33,533 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 35,160 फिर 35,845 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
18000 की स्ट्राइक पर 21.64 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो मार्च सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17,000 पर सबसे ज्यादा 20.32 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17,500 की स्ट्राइक पर 17.01 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।
16,700 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 1.94 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 16,800 पर भी 1.41 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।
16,600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16,500 और फिर 16,900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
पुट ऑप्शन डेटा
16000 की स्ट्राइक पर 39.78 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो मार्च सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 16,500 पर सबसे ज्यादा 37.77 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 15,500 की स्ट्राइक पर 32.53 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।
16,500 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 6.55 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 16,000 पर भी 1.97 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 16,700 पर 1.64 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।
15,500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16,200 और फिर 15,800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें आईसीआईसीआई प्रू, कोफोर्ज,आईसीआईसीआईजीआई, एचयूएल के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
FII और DII आंकड़े
10 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,981.15 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 945.71 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
11 मार्च को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर
ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिल रहे हैं। एशिया में गिरावट है। SGX NIFTY पर आधा फीसदी का दबाव देखने को मिल रहा है। अमेरिका में महंगाई दर के 40 साल की ऊंचाई पर पहुंचने से कल DOW और NASDAQ गिरकर पर बंद हुए थे। US का 10 साल का बॉन्ड यील्ड 2 फीसदी तक उछला है।
क्रूड कीमतों में नरमी, ब्रेंट 110 डॉलर के पास
सप्लाई की टेंशन कम होने से क्रूड कीमतों में नरमी आई है। ब्रेंट 110 डॉलर के पास दिख रहा है। रूस ने क्रूड कॉन्ट्रैक्ट पूरा करने के संकेत दिए हैं। लेकिन सोने में मजबूती है। COMEX GOLD 2000 डॉलर के करीब है।
बेनतीजा रही यूक्रेन-रूस बातचीत
यूक्रेन और रूस के विदेश मंत्रियों की बातचीत बेनतीजा रही है। यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा है कि सीजफायर पर कोई बात नहीं हुई है। किसी समझौते पर पहुंचना बेहद चुनौतीपूर्ण है।
निफ्टी पर रणनीति
निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि इसका रजिस्टेंस जोन 16664-16716 और बड़ा रजिस्टेंस जोन 16767-16810 है। बेस जोन 16410-16341 और बड़ा बेस जोन 16310-16230 है। आज फ्राइडे फैक्टर (Friday Factor)काम करेगा, ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत, क्रूड में तेज गिरावट है। FIIs बिकवाली का आंकड़ा कई दिनों में सबसे कम, इंडेक्स, शेयरों में शॉर्ट काटे हैं। ऑप्शन के मुताबिक 16500-400 अहम बेस है। पहले बेस के ऊपर गिरावट को खरीदें, 16410 के नीचे शॉर्ट खोलेंगे।
निफ्टी बैंक पर रणनीति
निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि इसका रजिस्टेंस जोन 34730-34849 और बड़ा रजिस्टेंस जोन 35008-35210 है। इसका बेस जोन 34252-34020 और बड़ा बेस जोन: 33815-33670 है। क्रूड में तेज गिरावट का फायदा बैंकों को मिलेगा। 34000 के ऊपर खरीदें और हर गिरावट को खरीदें। 34800 के ऊपर मजबूती बढ़ेगी, 34000 के नीचे शॉर्ट का सोचेंगे।