घरेलू ब्रोकरेज एंड रिसर्च फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज स्पेशियलिटी केमिकल स्टॉक Tatva Chinta Pharma Chem पर काफी बुलिश है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाले Tatva Chinta Pharma Chem के मैनेजमेंट को इस बात की उम्मीद है कि कंपनी के SDAs में ग्रोथ जारी रहेगी और ट्रांसपोर्ट व्हीकल के अलावा भी दूसरे सेक्टरों में इमिशन कंट्रोल (उत्सर्जन नियत्रंण ) से जुड़े मौके बढ़ते नजर आएगे।
ब्रोकरेज हाउस ने Tatva Chinta Pharma Chem पर जारी अपने नोट में कहा है कि कंपनी को नए ग्राहको के मिलने के चलते इसमें और तेजी से ग्रोथ आ सकती है। Euro-7 के लिए विकसित देशों के बाजार में भी सप्लाई शुरु कर सकती है।
कंपनी ने कई हाई प्रायोरिटी वाले प्रोडक्ट लॉन्च किए है। इसके अलावा सेमी कंडक्टर इंडस्ट्रीज में भी इसने अपनी पैठ बनाई है। इसके अलावा देश में सुपर कैपेसिटी बैटरी की कमर्शियल लॉन्चिंग हो रही है। जिससे इलेक्ट्रोलाइट सॉल्ट की मांग बढ़ेगी जो कंपनी के लिए मुनाफे का बेहतर मौका होगा।
इन तथ्यों के आधार पर आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने Tatva Chinta Pharma Chem को Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 3000 रुपये का लक्ष्य दिया है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि करेंट लेवल से इस स्टॉक में 28 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
बता दें कि इस स्पेशियलिटी केमिकल स्टॉक ने पिछले साल जुलाई में बाजार में कदम रखा था। 2022 में अब तक इस शेयर में 11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
फिलहाल 12: 30 बजे के आसपास Tatva Chinta Pharma Chem का शेयर एनएसई पर 8.65 रुपये यानी 3.07 फीसदी की बढ़त के साथ 2356.80 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 2,977.80 रुपये पर है जबकि इसका 52 वीक लो 1,083.00 रुपये पर है। आज का इसका डे हाई 2,370.05 रुपये पर है जबकि डे लो 2,322.85 रुपये पर है। कंपनी का वर्तमान मार्केट कैप 5,250 करोड़ रुपये है।