KRChoksey की इन 6 शेयरों पर है नजर, अप्रैल में ही इनमें मिल सकता है 45% तक का रिटर्न

शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से चली आ रही तेजी पर 5 अप्रैल को लगाम लग गई और इसका सबसे ज्यादा असर फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों पर देखने को मिला

अपडेटेड Apr 06, 2022 पर 12:25 PM
Story continues below Advertisement
KRChoksey ने 6 ऐसे स्टॉक्स सुझाए है जिनमें अप्रैल महीने में 45 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

शेयर बाजार की पिछले कुछ दिनों की तेजी पर 5 अप्रैल को लगाम लग गई। इस मुनाफावसूली के सबसे बड़े शिकार फाइनेंशियल सेक्टर के शेयर हुए। प्रॉफिटबुकिंग की इस आंधी में HDFC और HDFC Bank  के शेयर भी बह गए। जबकि एक दिन पहले ही इसमें अच्छी-खासी तेजी आई थी। हालांकि ऑटो, पावर और FMCG  में हुई खरीदारी से 5 अप्रैल की गिरावट पर नियत्रंण भी रहा।

मौजूदा बाजार में KRChoksey ने 6 ऐसे स्टॉक्स सुझाए है जिनमें अप्रैल में 45 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है। आइए डालते हैं इनपर एक नजर।

Dr. Reddy's Laboratories | इस स्टॉक को KRChoksey ने Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 5,261 का लक्ष्य दिया है। KRChoksey का कहना है कि अप्रैल महीने में ही इस स्टॉक में 21 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है। फिलहाल यह शेयर 4,325 रुपये पर कारोबार कर रहा है।


Axis Bank | इस स्टॉक को KRChoksey ने Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 936 का लक्ष्य दिया है। KRChoksey का कहना है कि अप्रैल महीने में ही इस स्टॉक में 19 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है। वर्तमान में यह शेयर 783 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

Shree Cements | इस स्टॉक को KRChoksey ने Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 27,987 का लक्ष्य दिया है। KRChoksey का कहना है कि अप्रैल महीने में ही इस स्टॉक में 11 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है। वर्तमान में यह शेयर 25,137 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़े- राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इस सरकारी मेटल स्टॉक में दिख रही जोरदार तेजी, जानिए क्या हैं इसकी वजह

Mindtree | इस स्टॉक को KRChoksey ने Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 5,263 का लक्ष्य दिया है। KRChoksey का कहना है कि अप्रैल महीने में ही इस स्टॉक में 19फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है। वर्तमान में यह शेयर 4,397 रुपयेपर कारोबार कर रहा है।

ICICI Securities | इस स्टॉक को KRChoksey ने Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 935 का लक्ष्य दिया है। KRChoksey का कहना है कि अप्रैल महीने में ही इस स्टॉक में 45 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है। वर्तमान में यह शेयर 645 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

Laxmi Organics Industries | इस स्टॉक को KRChoksey ने Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 620 का लक्ष्य दिया है। KRChoksey का कहना है कि अप्रैल महीने में ही इस स्टॉक में 39 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है। वर्तमान में यह शेयर 446 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।