घरेलू ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) Hindalco और Ratnamani Metals पर बुलिश है। इन दोनों स्टॉक्स पर ब्रोकरेज हाउस की खरीदारी की सलाह है। हिंडाल्को पर जारी अपनी एक रिसर्च रिपोर्ट में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा है कि वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के दौरान Hindalco के इंडिया एल्यूमिनियम कारोबार के लिए कोयले की जरुरत का 50 फीसदी हिस्सा लिकेज कोल के जरिए पूरा किया गया है जबकि 31 फीसदी जरुरत का हिस्सा ई-ऑप्शन के जरिए पूरा किया गया है। वहीं बाकी बचे कोयले की जरुरत आयात और कैप्टिन माइंन से पूरी की गई है।
वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में भी स्थितियां कमोवेश ऐसे ही रहने की उम्मीद है। हालांकि वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही से लिकेज कोल की हिस्सेदारी बढ़कर 60 से 65 फीसदी रहने की उम्मीद है। जिससे Hindalco कोल के एल्यूमिनियम बिजनेस की उत्पादन लागत में वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में गिरावट की उम्मीद है जो कंपनी के लिए एक शुभ संकेत है।
इस स्टॉक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो पिछले 2 साल में इस स्टॉक ने 120 फीसदी की रिटर्न दिया है। सितंबर 2020 में यह स्टॉक 192 रुपये के आसपास नजर आ रहा था जबकि सितंबर 2022 में यह स्ट़क 420 रुपये के आसपास दिख रहा है। कंपनी के प्रदर्शन और आगे के आउटलुक के आधार पर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक पर अपनी Buy रेटिंग बनाए रखते हुए 500 रुपये का लक्ष्य दिया है जो अगले 12 महीने में हासिल हो सकता है।
अपनी मेटल कवरेज में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज Ratnamani Metals and Tubes (RMTL) को भी Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 2000 रुपये का टारगेट दिया है। बताते चलें कि Ratnamani Metals and Tubes (RMTL) इंडस्ट्रियल पाइप्स और ट्यूब सेगमेंट की लीडिंग कंपनी है। पिछले 2 साल में इस स्टॉक ने 130 फीसदी का रिटर्न दिया है।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)