जिंदल स्टेनलेस (हिसार) यानी JSHL डाइवर्सिफाइड वैल्यू एडेड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ भारत की एक लीडिंग स्पेशियलिटी स्टेनलेस स्टील प्रोडक्शन कंपनी है। इस मल्टीबैगर स्टॉक (multibagger stock) ने पिछले 12 महीनों में 225% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। फरवरी 2021 में ये शेयर 120 रुपए के आसपास था। फिलहाल अभी ये शेयर 390 रुपए के आसपास दिख रहा है।
घरेलू ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ( ICICI Securities) ने इस शेयर को 'Buy'रेटिंग देते हुए इसके लिए 12 महीनें का 488 रुपए का लक्ष्य दिया है। Q3FY22 में कंपनी ने मजबूत प्रदर्शन किया था।
तीसरी तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 33 फीसदी की बढ़त के साथ 4173 करोड़ रुपये पर रही थी। तिमाही आधार पर कंपनी की आय में 11 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। तीसरी तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटड एबिटडा सालाना आधार पर 47 फीसदी बढ़ा था जबकि मुनाफा 90 फीसदी की बढ़त के साथ 515 करोड़ रुपये पर रहा था।
कंपनी ने हाल ही में अपने विस्तार के पहले चरण को पूरा कर लिया है। जिसके चलते कंपनी की प्रिसीजन स्ट्रीप उत्पादन क्षमता 22000 TPA से बढ़ाकर 48000 TPA पर पहुंच गई है। कंपनी अपने विस्तार के दूसरे चरण पर भी काम कर रही है। इस चरण के पूरे हो जाने पर इसकी प्रेसीजन स्ट्रीप उत्पादन क्षमता 60000 TPA पर पहुंच जाएगी।
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि विस्तार के इस दूसरे चरण के वित्त वर्ष 2023 के चौथी तिमाही में पूरा हो जाने की संभावना है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटी का कहना है कि कंपनी अपने ब्लेड उत्पादन क्षमता को भी बढ़ाने पर फोकस कर रही है। 200 करोड़ रुपये के निवेश से कंपनी अपनी ब्लेड उत्पादन क्षमता 14000 TPA से बढ़ाकर 24000 TPA करने की तैयारी में है। यह फैक्टर आगे कंपनी के शेयर के भाव में बढोतरी के लिए मुख्य ट्रिगर का काम करेंगे।
Jindal Stainless (Hisar) के अलावा आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की पसंद की लिस्ट में Jindal Stainless भी शामिल है। इस स्टॉक को आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने Buy ऱेटिंग देते हुए इसके लिए 250 रुपये का लक्ष्य दिया है।