TCS share buyback: क्या है ये रिटेल निवेशकों के लिए एक अच्छा मौका, आइए जानें

श्रीराम रामदास ने आगे कहा कि कंपनी का यह बायबैक 18 फीसदी से ज्यादा के प्रीमियम पर आ रहा है। पिछले इतिहास पर नजर डालें तो रिटेल निवेशकों को अपने शेयर ट्रेंडर करने पर 70 फीसदी से ज्यादा मंजूरी मिली है।

अपडेटेड Feb 14, 2022 पर 3:15 PM
Story continues below Advertisement
कंपनी के हालिया बायबैक का प्लान बाजार के कान में मधुर संगीत की तरह है क्योंकि इससे कंपनी के प्रबंधन का कंपनी में विश्वास झलकता है।

देश की दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस ने शनिवार को एलान किया कि उसने अपने शेयरों के बायबैक के लिए बुधवार 23 फरवरी 2022 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। टीसीएस ने पिछले महीने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित करते हुए कहा था कि वह 18000 करोड़ रुपये के शेयरों के बायबैक लाने की तैयारी में है। जिसके तहत 4500 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कंपनी के 4 करोड़ इक्विटी शेयरों की खरीद की जाएगी।

टीसीएस के प्रमोटर टाटा संस और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने इस बायबैक ऑफर में अपने करीब 2.88 करोड़ शेयर टेंडर करने की इच्छा रखी है।

टीसीएस के इस बायबैक प्रस्ताव पर बात करते हुए Green Portfolio के श्रीराम रामदास ने कहा कि टीसीएस के फंडामेटल कभी अच्छे नहीं रहे है। टेकपैक के लीडर के तौर पर टीसीएस लगातार फ्रीकैश फ्लो जनरेट करती रही है। कंपनी के हालिया बायबैक का प्लान बाजार के कान में मधुर संगीत की तरह है क्योंकि इससे कंपनी के प्रबंधन का कंपनी में विश्वास झलकता है।


यह भी पढ़े- January WPI-थोक महंगाई के मोर्चे पर मिली राहत, जनवरी WPI 13.56% से घटकर 12.96% पर आया

गौरतलब है कि यह कंपनी का पिछले 5 साल में आने वाला चौथा और सबसे बड़ा बायबैक ऑफर है। कंपनी का पिछला बायबैक ऑफर 16000 करोड़ रुपये का था जो 18 दिसंबर 2020 को खुलकर 1 जनवरी 2021 को बंद हुआ था।

श्रीराम रामदास ने आगे कहा कि कंपनी का यह बायबैक 18 फीसदी से ज्यादा के प्रीमियम पर आ रहा है। पिछले इतिहास पर नजर डालें तो रिटेल निवेशकों को अपने शेयर टेंडर करने पर 70 फीसदी से ज्यादा मंजूरी मिली है। संक्षेप में कहें तो शॉर्ट टर्म के नजरिए से निवेश करने वाले निवेशकों के लिए यह बायबैक ऑफऱ एक अच्छा मौका है। हालांकि इस स्टॉक का वैल्यूएशन तुलनात्मक रुप से महंगा नजर आ रहा है लेकिन लॉन्ग टर्म निवेशकों को अगर वो चाहे तो इस स्टॉक में बने रहने की सलाह है।

Axis Securities के Omkar Tanksale का कहना है कि चूंकि इस बायबैक की कीमत शुक्रवार 11 फरवरी 2022 की क्लोजिंग प्राइस से 22 फीसदी ज्यादा है। इसलिए यह शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। उम्मीद है कि इसकी मंजूरी का अनुपात भी बहुत अच्छा रहेगा लेकिन लॉन्ग टर्म निवेशक चाहे तो इस स्ट़ॉक में बने रह सकते है क्योंकि इसका आउयलुक बहुत अच्छा नजर आ रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।