सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 में 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते इस खेल में LKP Securities के रूपक डे, Vighnahara Investment के विभोर वार्ष्णेय और wavesstrategy.com आशीष कयाल के बीच मुकाबला हो रहा है यानी कि पिछले 3 हफ्तों के विजेताओं के बीच मुकाबला हो रहा है। इसमें कोई भी जीते लेकिन इनके सुझावों और अपनी सूझ-बूझ से आप पैसा बना सकते हैं।
KHILADI TOP CALLS DAY - 3
तीसरे दिन की समाप्ति पर विभोर वार्ष्णेय की टॉप कॉल MRPL रही जिसने 6.5% का रिटर्न दिया। इतना ही नहीं विभोर ने जो टारगेट दिया था वह भी हिट हो गया।
तीसरे दिन की समाप्ति पर आशीष कयाल की टॉप कॉल BRIGADE ENT रही जिसने 1% का रिटर्न दिया
तीसरे दिन की समाप्ति पर विभोर वार्ष्णेय के सुझाये स्टॉक्स ने 17.23% का रिटर्न दिया
तीसरे दिन की समाप्ति पर रूपक डे के सुझाये स्टॉक्स ने 6.79% का रिटर्न दिया
तीसरे दिन की समाप्ति पर आशीष कयाल के सुझाये स्टॉक्स ने 5.18% का निगेटिव रिटर्न दिया
एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
Vighnahara Investment के विभोर विभोर वार्ष्णेय का कमाईवाला स्टॉकः BUY Sobha
विभोर ने कहा कि इसमें 542 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 570 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 530 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
LKP Securities के रूपक डे अमित सेठ का कमाईवाला शेयरः BUY Nocil
रूपक ने इस स्टॉक में 265 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 258 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 300 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
wavesstrategy.com आशीष कयाल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Welspun India
आशीष ने कहा कि इस स्टॉक में 73.5 के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 81.5 का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 71.7 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।