Vinay Rajani,HDFC Securities
Vinay Rajani,HDFC Securities
06 जून तक पिछले लगातार 6 कारोबारी सत्रों में निफ्टी 16440 से 16794 के 350 अंकों के सीमित दायरे में घूमता रहा। इस दौरान निफ्टी ने 3 बार 16440 के आसपास सपोर्ट लिया है। डेली चार्ट पर पिछले स्विंग हाई से भी निफ्टी के लिए 16400 पर मजबूत सपोर्ट नजर आ रहा है। निफ्टी ने 30 मई को 16370 और 16506 के बीच बने गैप को आंशिक तौर पर भर लिया है। हालांकि ऊपर की तरफ 16745 पर स्थित 200 days EMA आने वाले दिनों में निफ्टी के लिए बड़ी बाधा का काम कर सकता है।
इसके अलावा निफ्टी डेली चार्ट पर हायर टॉप और हायर बॉटम होल्ड करने में कामयाब रहा है जो अपट्रेंड कायम रहने के संकेत है। वहीं अगर निफ्टी 16,400 के नीचे फिसल जाता है तो निफ्टी का यह बुलिश ट्रेंड वौलेटाइल हो जाएगा।
ऊपर किए गए टेक्निकल विश्लेषण के आधार पर हमारा मानना है कि शॉर्ट टर्म में बाजार में उथल-पुथल कायम रहेगी। निफ्टी को मजबूती दिखाने के लिए क्लोजिंग बेसिस पर 16800 का लेवल पार करना होगा। वर्तमान लॉन्ग पोजिशनों में 16400 के नीचे का स्टॉप लॉस लगाकर बने रहें। अगर निफ्टी 16400 के नीचे फिसलता है तो यह कमजोरी 16000 तक जा सकती है।
अलग-अलग सेक्टर पर नजर डालें तो इस समय फर्टिलाइजर, मेटल और आईटी में शॉर्ट टर्म के नजरिए से बुलिश ट्रेंड रिवर्सल के संकेत नजर आ रहे हैं। वहीं हेल्थकेयर और फार्मा चार्ट पर कमजोर नजर आ रहे हैं। बैंकिंग और फाइनेंशियल के भी अंडरपरफॉर्म करने की संभावना है।
यहां हम ऐसे 3 Buy कॉल दे रहें है जिनमें 2-3 हफ्तों में जोरदार कमाई हो सकती है।
ABB India: Buy | LTP: Rs 2,363 | इस स्टॉक में 2,244 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,528-2,750 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक 7-16 फीसदी की रिटर्न देखने को मिल सकता है।
KNR Constructions: Buy | LTP: Rs 256.25 | इस स्टॉक में 245 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 276-295 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक 8-15 फीसदी की रिटर्न देखने को मिल सकता है।
Rashtriya Chemicals and Fertilisers: Buy | LTP: Rs 97 | इस स्टॉक में 92 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 105-115 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक 8-18 फीसदी की रिटर्न देखने को मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।