सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 में 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस बार पिछले 3 हफ्तों के विजेताओं के बीच मुकाबला हो रहा है। इस पूरे कारोबारी हफ्ते के दौरान मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ, Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत और Anand Rathi Shares के मेहुल कोठारी के बीच मुकाबला होगा। इसमें कोई भी जीते लेकिन इनके सुझावों और अपनी सूझ-बूझ से आप पैसा बना सकते हैं।
पहले दिन अमित सेठ की टॉप कॉल POONAWALLA FIN रही जिसने 4% का रिटर्न दिया
पहले दिन मेहुल कोठारी की टॉप कॉल RVNL रही जिसने 2.8% का रिटर्न दिया
पहले दिन की समाप्ति पर अमित सेठ के सुझाये स्टॉक्स ने 3.86% का रिटर्न दिया
पहले दिन की समाप्ति पर प्रशांत सावंत के सुझाये स्टॉक्स ने 4.37% का रिटर्न दिया
पहले दिन की समाप्ति पर मेहुल कोठारी के सुझाये स्टॉक्स ने 1.21% का रिटर्न दिया
एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ का कमाईवाला स्टॉकः BUY JSPL
अमित ने कहा कि इसमें 424 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 455 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 410 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का कमाईवाला शेयरः BUY Titan
प्रशांत ने इस स्टॉक में 2570 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2530 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 2700 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Anand Rathi Shares के मेहुल कोठारी का कमाईवाला स्टॉकः BUY Oberoi Realty
मेहुल ने कहा कि इस स्टॉक में 990 के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1080 का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 950 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ का कमाईवाला स्टॉकः BUY SBI
अमित ने कहा कि इस बैंकिं स्टॉक में खरीदारी करें। इसमें 560 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 510 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।