इंडियामार्ट, अदानी ग्रीन और टाटा कम्युनिकेशंस ने अब तक कराई जोरदार कमाई, अब इनमें आगे क्या करें

कल के कारोबार में Adani Green Energy ने इंट्राडे में 1667 रुपये का रिकॉर्ड हाई लगाया था और 5.08 फीसदी की बढ़त के साथ 1647.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.

अपडेटेड Jan 13, 2022 पर 11:50 AM
Story continues below Advertisement
IndiaMART भी कल के कारोबार में एफएंडओ सेगमेंट का 5वां सबसे बड़ा गेनर रहा था। कल के कारोबार में यह स्टॉक 5.32 फीसदी की बढ़त के साथ 6850.25 के स्तर पर बंद हुआ था।

कल लगातर चौथे दिन बाजार में तेजी देखने को मिली थी। 12 जनवरी को निफ्टी 18200 के ऊपर बंद हुआ। वहीं बीएसई सेसेंक्स 500 अंकों की बढ़त के साथ 61,150 के लेवल पर बंद हुआ था। बाजार को कल अच्छे ग्लोबल संकेतों से सपोर्ट मिला था।

कल के कारोबार में Adani Green Energy ने इंट्राडे में 1667 रुपये का रिकॉर्ड हाई लगाया था और 5.08 फीसदी की बढ़त के साथ 1647.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह Tata Communications ने भी इंट्राडे में 1587 रुपये का रिकॉर्ड हाई लगाया था और अंत में 5.3 फीसदी की बढ़त के साथ 1557.70 रुपये पर बंद हुआ था।

IndiaMART भी कल के कारोबार में एफएंडओ सेगमेंट का 5वां सबसे बड़ा गेनर रहा था। कल के कारोबार में यह स्टॉक 5.32 फीसदी की बढ़त के साथ 6850.25 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं Varroc Engineering 6.64 फीसदी की बढ़त के साथ 421.40 के स्तर पर बंद हुआ था।


इन शेयरों पर अब क्या हो आगे की रणनीति ये जानने के पहले आइए डाल लेते हैं बाजार की आज की चाल पर एक नजर। आज के कारोबार में मजबूत शुरुआत के बाद बाजार में आज ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिली है। फिलहाल सेसेंक्स-निफ्टी की चाल सपाट नजर आ रही है। निफ्टी 18200 के ऊपर टिका हुआ है। वहीं सेसेंक्स 23.06 अंक नीचे फिसलकर 61125 के आसपास नजर आ रहा है। RIL,INFOSYS, TATA STEELऔर HDFC से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। वहीं बैकिंग शेयर बाजार पर दबाव बनाते नजर आ रहे हैं। ऐसे में सवाल है कि अब इन शेयरों में क्या करें। आइए जानते हैं अब इन शेयरों पर क्या है आनंदराठी के मेहूल कोठारी की राय।

Adani Green Energy- 1 साल के कंसोलिडेशन के बाद यह स्टॉक अंतत: रेंज ब्रेकआउट देता नजर आया है और वर्तमान में अपने लाइफटाइम के पास कारोबार कर रहा है। अब इसका अगला लक्ष्य 2000 रुपये का नजर आ रहा है। अगर यह स्टॉक नीचे की तरफ 1300 रुपये का लेवल नहीं तोड़ता है तो फिर इसमें और तेजी आती दिखेगी। ऐसे में निवेशकों को सलाह है कि वह 1300 रुपये के संशोधित स्टॉपलॉस के साथ इस शेयर में 2000 रुपये के लक्ष्य के लिए बने रहें।

IndiaMART InterMESH- इस समय यह स्टॉक कंसोलिडेशन के फेज में नजर आ रहा है। इसक शॉर्ट टर्म ट्रेन्ड जल्द ही पॉजिटीव हुआ है। ट्रेडर वर्तमान लेवल पर इस शेयर में 6300 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी कर सकते है। जिनके पास यह स्टॉक है वह अपनी पोजिशन बनाए रखें। लेकिन लंबी अवधि के नजरिए से निवेश करने वाले निवेशक इस स्टॉक में तभी नई खरीदारी करें जब यह 7600 रुपये के ऊपर जाता दिखे। आगे के कुछ महीनों में यह स्टॉक हमें 10000-6000 रुपये के बीच घूमता नजर आ सकता है।

निफ्टी में जल्द ही 19,000 का लेवल मुमकिन, आज के 3 टॉप पिक्स जिनमें शॉर्ट टर्म में हो सकती है डबल डिजिट कमाई

Tata Communications- टाटा कम्यूनिकेशंस में फ्रेश ब्रेकआउट देखने को मिला है और यह अपने लाइफ टाईम हाई के करीब कारोबार कर रहा है। शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स इसमें 1750 रुपये के लक्ष्य के लिए 1450 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी कर सकते है। जिनके पास यह शेयर है वह बने रहें। जब तक यह शेयर नीचे की तरफ 1250 रुपये का लेवल नहीं तोड़ता है तब तक इसमें मजबूती कायम रहेगी और आगे इसमें बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है।

Varroc Engineering- शॉर्ट टर्म ट्रेडरों के लिए इस स्टॉक में रिस्क रिवार्ड रेश्यो अनुकूल नजर नहीं आ रहा है। इसलिए इस स्टॉक में दांव लगाने के लिए गिरावट का इंतजार करें। वहीं जिनके पास यह शेयर है वह इसमें बने रहें। आने वाले महीनों में यह स्टॉक फिर से 500-550 रुपये का लेवल छू सकता है।

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 13, 2022 11:50 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।