निफ्टी में जल्द ही 19,000 का लेवल मुमकिन, आज के 3 टॉप पिक्स जिनमें शॉर्ट टर्म में हो सकती है डबल डिजिट कमाई

निफ्टी को एक बार फिर 18600 को अपने पिछले रजिस्टेंस जोन के पास मुश्किल का सामान करना पड़ सकता है। अगर निफ्टी 18600 का लेवल मजबूती के साथ पार कर लेता है तो जल्द ही इसमें हमें 19,000 का स्तर भी देखने को मिल सकता है.

अपडेटेड Jan 13, 2022 पर 11:00 AM
Story continues below Advertisement
मार्केट ब्रेथ 2:1 पर बना हुआ है। करीब 35 स्टॉक बढ़त दिखा रहे हैं जबकि 15 स्टॉक गिरावट दिखा रहे हैं।

RohanPatil,Bonanza Portfolio

डेली चार्ट पर निफ्टी ने 3 जनवरी 2022 को एक फॉलिंग वेज (falling wedge) पैटर्न ब्रेकआउट दिया था और इसने आज तक बिना किसी बड़ी गिरावट के 3.50 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस बीच वीकली टाइम फ्रेम पर देखें तो निफ्टी ने एक बुलिश फ्लैग पैटर्न ब्रेकआउट दिया है और यह 18600 के अपने लाइफ टाईम हाई की तरफ बढ़त दिख रहा है। इस समय बाजार का पैटर्न बुल्स के पक्ष में नजर आ रहा है।

मार्केट ब्रेथ 2:1 पर बना हुआ है। करीब 35 स्टॉक बढ़त दिखा रहे हैं जबकि 15 स्टॉक गिरावट दिखा रहे हैं। निफ्टी डेली चार्ट पर हायर टॉप, हायर बॉटम फॉर्मेशन बनाता दिख रहा है। कुछ हफ्ते पहले निफ्टी थोड़ा दबाव में दिख रहा था और अपने 21 और 50 DMA के नीचे कारोबार कर रहा था लेकिन इस हफ्ते आए मजबूत ब्रेकआउट के चलते निफ्टी डेली टाइम फ्रेम पर इस एवरेज के ऊपर बना हुआ है।


Nifty के लिए शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव, इंट्राडे में इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव होगी जोरदार कमाई

इस बात की बड़ी संभावना नजर आ रहा है कि निफ्टी को एक बार फिर 18600 को अपने पिछले रजिस्टेंस जोन के पास मुश्किल का सामान करना पड़ सकता है। अगर निफ्टी 18600 का लेवल मजबूती के साथ पार कर लेता है तो जल्द ही इसमें हमें 19,000 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। इसके लिए 17900 पर इमीडिएट सपोर्ट है।

बैंकिंग शेयरों पर नजर डालें तो बैंक निफ्टी ने वीकली चार्ट पर हैमर कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाने के बाद ऊपरी स्तरों पर एक मजबूत रिवर्सल दिखाया है और इसने अपने 21 हफ्तों के EMA के करीब सपोर्ट लिया है। बैंक निफ्टी के लिए 37,600-37,200 पर सपोर्ट है । वहीं 39200-39500 पर रजिस्टेंस है।

आज के 3 टॉप पिक्स जिनमें शॉर्ट टर्म में हो सकती है डबल डिजिट कमाई

Tata Motors: Buy | LTP: Rs. 507.25 | इस स्टॉक में 485 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 547 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 7.8 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Indus Towers: Buy | LTP: Rs 275.80। इस स्टॉक में 262 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 302 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 9.50 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Tata Communications: Buy | LTP: Rs 1,557.70 | इस स्टॉक में 1,460 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,750 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 12 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 13, 2022 10:57 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।