Credit Cards

Nifty के लिए शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव, इंट्राडे में इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव होगी जोरदार कमाई

मार्केट एक्पर्ट्स का कहना है कि बाजार में बने करेंट पैटर्न से आगे भी तेजी दिखने के संकेत मिल रहे हैं। बाजार को अच्छे ग्लोबल संकेतों, कोरोना के घटते मामलों और एफफीआई की बाजार में वापसी से सपोर्ट मिल रहा है.

अपडेटेड Jan 13, 2022 पर 11:03 AM
Story continues below Advertisement
नागराज शेट्टी ने कहा कि Nifty के लिए शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव नजर आ रहा है। अगले एक हफ्ते में निफ्टी अपने अगले रजिस्टेंस जोन 18,340-18,600 के करीब पहुंच सकता है।

मंगलवार को रेंजबाउंड एक्शन के साथ ऊपर की तरफ का मूव दिखाने के बाद बुधवार को भी भारतीय बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिली और बजार लगातार चार दिनों की तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुआ। कल के कारोबार में निफ्टी 156 अंकों की बढ़त के साथ 18,212 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 533 अंकों की बढ़त के साथ 61,150 के स्तर पर बंद हुआ। Nifty Bank में भी तेजी जारी रही और ये 285 अंकों की बढ़त के साथ 38,727 के स्तर पर बंद हुआ।

मार्केट एक्पर्ट्स का कहना है कि बाजार में बने करेंट पैटर्न से आगे भी तेजी दिखने के संकेत मिल रहे हैं। बाजार को अच्छे ग्लोबल संकेतों, कोरोना के घटते मामलों और एफफीआई की बाजार में वापसी से सपोर्ट मिल रहा है।

निफ्टी में जल्द ही 19,000 का लेवल मुमकिन, आज के 3 टॉप पिक्स जिनमें शॉर्ट टर्म में हो सकती है डबल डिजिट कमाई


आज की इंट्राडे ट्रेडिंग रणनीति क्या हो इस पर बात करते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि Nifty के लिए शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव नजर आ रहा है। अगले एक हफ्ते में निफ्टी अपने अगले रजिस्टेंस जोन 18,340-18,600 के करीब पहुंच सकता है। निफ्टी के लिए 18090 पर इमीडिएट सपोर्ट है।

आज के इंट्राडे कॉल जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई

Choice Broking के सुमीत बगड़िया की इंट्राडे कॉल

Grasim Industries: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य 1925 -1950 रुपये, स्टॉपलॉस 1830 रुपये

TVS Motor : वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य 675-680 रुपये, स्टॉपलॉस 640 रुपये

SMC Global Securities के मुदित गोयल की इंट्राडे कॉल

Coromandel International: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य 790 रुपये, स्टॉपलॉस 766 रुपये

Chambal Fertilisers: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य 465 रुपये, स्टॉपलॉस 446 रुपये

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।