L&T Shares: ढहते मार्केट में लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के शेयरों आज ऐसे दिन ताबड़तोड़ तेजी आई, जब घरेलू मार्केट में हाहाकार मचा हुआ है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) लगातार छठे दिन औंधे मुंह गिरे पड़े है। अब एलएंडटी की बात करें तो तेलंगाना सरकार के फैसले पर एलएंडटी के शेयर 4% से अधिक उछल पड़े। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 2.38% के उछाल के साथ ₹3731.10 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.13% चढ़कर ₹₹3794.70 पर पहुंच गया था।
तेलंगाना सरकार के किस फैसले पर L&T के शेयर बने रॉकेट
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक तेलंगाना सरकार हैदराबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के पहले चरण का टेकओवर करने वाली है। इसमें एलएंडटी की एक बड़ी हिस्सेदारी है। रिपोर्ट के मुताबिक तेलंगाना सरकार कंपनी को अपनी हिस्सेदारी के बदले ₹2,000 करोड़ देगी। इसके अलावा तेलंगाना सरकार ₹13,000 करोड़ से अधिक प्रोजेक्ट का कर्ज भी अपने ऊपर लेगी, जो एलएंडटी की मांगों में से एक था। हालांकि ध्यान दें कि पहले की कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि एलएंडटी ने तेलंगाना सरकार के सामने कर्ज अपने ऊपर लेने के अलावा ₹5,900 करोड़ की मांग भी रखी थी।
क्या कहना है ब्रोकरेज फर्म का?
ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल का कहना है कि हैदराबाद मेट्रो से एलएंडटी के बाहर निकलने से इसके शेयरों के ऊपर से लॉन्ग टर्म का बोझ खत्म हो गया। इससे कंपनी के EPS (प्रति शेयर कमाई) में भी हल्की तेजी आएगी। जेएम फाइनेंशियल के नोट के मुताबिक का शुद्ध मुनाफा ₹600 करोड़ से अधिक बढ़ सकता है और ईपीएस में भी 4% की तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि एलएंडटी का RoE (रिटक्न ऑन इक्विटी) भी 60-70 बेसिस प्वाइंट तक बढ़ सकता है।
पिछले महीने सीएनबीसी-टीवी18 से लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के चेयरमैन और एमडी एसएन सुब्रह्मण्यन ने हैदराबाद मेट्रो को कंपनी का अब तक का संभवत: सबसे जटिल निवेश कहा था। उन्होंने बताया था कि दुनिया की कुछ प्राइवेट मेट्रो प्रोजेक्ट में शुमार इस प्रोजेक्ट में एलएंडटी ने ₹20,000 करोड़ से अधिक का निवेश किया है। उन्होंने कहा कि संभवत: कंपनी को ऐसा नहीं करना चाहिए था, लेकिन ऐसा किया गया और अब यह कंपनी की संपत्ति है जोकि दुनिया भर में सबसे अच्छे तरीके से चल रही मेट्रो में से एक है। उन्होंने अपनी तुलना हॉन्ग कॉन्ग और सिंगापुर से की थी।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
एलएंडटी के शेयर पिछले साल 10 दिसंबर 2024 को 43963.00 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह चार महीने में 25.12% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹2967.65 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।