ITC के शेयर 3 साल के हाई पर, एक्सपर्ट्स से जानिए अब इसमें क्या हो निवेश रणनीति

एनालिस्ट का मानना है कि यह ट्रेंड आगे जारी रहेगा। जिसके चलते आगे कंपनी के सिगरेट बिक्री में बढ़ोतरी के साथ ही इसके बिक्री में भी बढ़ोतरी होगी

अपडेटेड Jul 05, 2022 पर 1:19 PM
Story continues below Advertisement
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि यह स्टॉक अभी भी जनवरी 2019 के अपने वैल्यूएशन से 27 फीसदी डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है जो कि इसको खरीद के लिहाज से आकर्षक बनाता है।

ITC Share Price- ITC के शेयर में लगातार तेजी जारी है। आज के इंट्राडे कारोबार में यह स्टॉक अपने 3 साल के हाई पर नजर आ रहा है। बीएसई पर आज यह 2 फीसदी की बढ़त के साथ 290 रुपये का स्तर छुता दिख है जो 2019 के बाद इसका हाइएस्ट लेवल है। 2022 में अब तक इस शेयर में 30 फीसदी की तेजी देखने को मिली है जबकि इसी अवधि में सेंसेक्स में 9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। यह स्टॉक 2022 का टॉप गेनर ब्लूचिप साबित हुआ है।

ITC एक अच्छे तरीके से डायवर्सिफाइड एफएमसीजी कंपनी है। इस समय यह स्टॉक मई 2019 के बाद के अपने हाइएस्ट लेवल पर नजर आ रहा है। पिछले 2 कारोबारी सत्रों में यह स्टॉक 7 फीसदी भागा है।

सिगरेट पर पिछले कुछ साल से टैक्स ना बढ़ने के कारण आईटीसी को कीमत बढ़ोतरी का फायदा मिला है। जिसकी वजह से मांग में आई गिरावट का बहुत असर कंपनी पर नहीं पड़ा है। एनालिस्ट का मानना है कि यह ट्रेंड आगे जारी रहेगा। जिसके चलते आगे कंपनी के सिगरेट बिक्री में बढ़ोतरी के साथ ही इसके बिक्री में भी बढ़ोतरी होगी।


Daily Voice : फाइनेंशियल स्टॉक्स में दिख रहा दम, आगे कराएंगे अच्छी कमाई

क्या हो निवेश रणनीति

मार्केट एनालिस्ट का कहना है कि Bingo chips और Gold Flake सिगरेट बनाने वाली आईटीसी निवेशकों के बीच अच्छी पैठ बना रही है। आईटीसी पर कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी का कम असर पड़ा है। स्टॉक की डिविडेंड यील्ड भी काफी हाई है। कंपनी के कंज्यूमर कारोबार में आ रही तेजी और होटलकारोबार की मजबूती आगे के लिए इसके ग्रोथ संभावनाओं को और मजबूत कर रही है। कंपनी का सिगरेट कारोबार पहले से ही मजबूत है जो इस स्टॉक को एक अच्छा बेहतर दांव बनाता है।

मोतीलाल ओसवाल ने इन तर्कों के आधार पर आईटीसी को Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 335 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि यह स्टॉक अभी भी जनवरी 2019 के अपने वैल्यूएशन से 27 फीसदी डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है जो कि इसको खरीद के लिहाज से आकर्षक बनाता है।

इसी तरह एक दूसरे ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर ने इस स्टॉक के लिए 305 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है।

फिलहाल 1.15 बजे के आसपास एनएसई पर आईटीसी का शेयर 3.75  रुपये टूटकर 1.27 फीसदी की गिरावट के साथ 288.20 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा था। इस स्टॉक का 52 वीक हाई 293.30 रुपये पर है जबकि इसका 52 वीक लो 200.90 रुपये पर है। स्टॉक का वर्तमान वॉल्यूम 12,713,620 है जबकि इसका मार्केट कैप 356,196 करोड़ रुपये पर है।

मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।