Credit Cards

Sun Pharma की जेफरीज ने बढ़ाई रेटिंग, जानिए क्या है टारगेट

कंपनी ने 2021 में अपना Winlevi नाम का प्रोडक्ट लॉन्च किया था। जेफरीज को उम्मीद है कि Winleviकी बिक्री में आई तेजी के चलते वित्त वर्ष 2023 में Absorica की बिक्री में आई गिरावट की भरपाई करने में सहायता मिलेगी

अपडेटेड Jun 20, 2022 पर 12:43 PM
Story continues below Advertisement
जेफरीज का मानना है कि अगले 2 साल के दौरान सन फार्मा की अमेरिकी स्पेशियलिटी डिवीजन की बिक्री सालाना आधार पर 12 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 14.1 करोड़ डॉलर रहेगी

Sun Pharma share price: ब्रोकरेज फर्म जेफरीज इंडिया (Jefferies India ) ने देश की दिग्गज फार्मा कंपनी सन फार्मा ( Sun Pharmaceuticals Industries) पर जोरदार भरोसा जताया है। ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक की रेटिंग "underperform" से बढ़ाकर "buy" कर दिया है और इसका टारगेट प्राइस भी 775 रुपये से बढ़ाकर 910 रुपये कर दिया है।

जेफरीज का मानना है कि सन फार्मा को उसके स्पेशियलिटी पोर्टफोलियो और भारतीय कारोबार में होने वाली ग्रोथ से फायदा मिलेगा। इसके पहले सन फार्मा ने अपने गाइडेंस में उम्मीद जताई थी कि वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की बिक्री में लो सिंगल से डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिल सकती है। कंपनी की आगे की ग्रोथ इंडस्ट्रीज की ग्रोथ की तुलना में ज्यादा रह सकती है। जेफरीज का मानना है कि सन फार्मा इस समय हाई रिस्क वाले जेनरिक पोर्टफोलियो पर बहुत ज्यादा निर्भर नहीं है। ऐसे में कंपनी अपना गाइडेंस आसानी से हासिल कर सकती है।

जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगले 2 साल में कंपनी के कारोबार की ग्रोथ Ilumya, Cequa और Winlevi जैसे प्रोडक्टों के ग्रोथ पर निर्भर करेगी। भारत में सन फार्मा की सेल्स फोर्स में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की योजना है जिससे आगे कंपनी के सेल्स ग्रोथ इंडस्ट्री लेवल से ऊपर रह सकती है।


जेफरीज का कहना है कि वित्त वर्ष 2022 में स्पेशियलिटी सेगमेंट में सन फार्मा ने मजबूत ग्रोथ हासिल की है। इस ग्रोथ में Ilumya की बिक्री का सबसे बड़ा योगदान है। इस अवधि में Absorica की बिक्री में आई गिरावट की भरपाई Levulan की बिक्री में आई बढ़ोतरी से हो गई है। कंपनी को Cequa,Levulanऔर Odomzo जैसे प्रोडक्ट की बिक्री में बढ़त से भी अच्छा सपोर्ट मिला है।

Top 10 trading ideas : कमजोर बाजार में झटपट कमाई के लिए इन शेयरों पर रहे नजर, 3-4 हफ्ते में बदल सकते हैं आपकी किस्मत

कंपनी ने 2021 में अपना Winlevi नाम का प्रोडक्ट लॉन्च किया था। जेफरीज को उम्मीद है कि Winleviकी बिक्री में आई तेजी के चलते वित्त वर्ष 2023 में Absorica की बिक्री में आई गिरावट की भरपाई करने में सहायता मिलेगी।

जेफरीज का मानना है कि अगले 2 साल के दौरान सन फार्मा की अमेरिकी स्पेशियलिटी डिवीजन की बिक्री सालाना आधार पर 12 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 14.1 करोड़ डॉलर रहेगी जबकि इसी अवधि में कंपनी की अमेरिकी जेनरिक कारोबार की बिक्री 9 करोड़ डॉलर के आसपास रहेगी। फिलहाल 12 बजे के आसपास एनएसई पर यह शेयर 5.95 रुपये यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 800 रुपये के करीब नजर आ रहा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।