नियर टर्म में आ सकने वाली शॉर्ट कवरिंग बाजार में कुछ तेजी ला सकती है। ऐसे में ट्रेडर्स को सलाह होगी कि वह अपनी शॉर्ट पोजिशन पूरी कर लें और 1-2 हफ्ते के नजरिए से लॉन्ग साइड के सौदे खोजें
17 जून को खत्म हुए हफ्ते में बाजार लगातार दूसरे हफ्ते लाल निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी 52 वीक का नया लो हिट करते हुए नजर आए। बाजार पर बढ़ती महंगाई , ब्याज दरों में बढ़ोतरी और इन सब के चलते आ सकने वाली मंदी का डर हावी रहा। गौरतलब है कि यूएस फेड ने अपनी जून की पॉलिसी मीटिंग में ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की बढ़त दी है और अपनी अगली मीटिंग में दरों में 0.50 -0.75 फीसदी की और बढ़ोतरी का संकेत भी दिया है।
पिछले कारोबारी दिन निफ्टी 900 अंक से ज्यादा यानी 5.6 फीसदी की गिरावट के साथ 15,293.5 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी 2 हफ्तों में करीब 8 फीसदी टूटा है। वहीं अपने रिकॉर्ड हाई से यह करीब 18 फीसदी टूट चुका है।
चार्ट व्यू इंडिया के मजहर मोहम्मद का कहना है कि 'ऐसा लगता है कि निफ्टी 50 ने तीन महीने पुराने चैनल सपोर्ट को हल्का सा तोड़ दिया है। अब आगे जब तक निफ्टी यहां से रिकवरी हासिल करके 15360 के ऊपर नहीं टिकता है जब तक बाजार निगेटिव रुझान के साथ साइडवेज ही रहेगा। अगर निफ्टी आज कारोबारी सत्र में 15183 के नीचे जाता है तो फिर ये कमजोरी 14900 के स्तर तक जा सकती है। लेकिन निफ्टी पिछले 10 दिनों में 16793 के हाई से करीब 1500 अंक टूट चुका है। ऐसे में अधिकांश मोमेंटम ऑक्सीलेटर न सिर्फ ओवरसोल्ड जोन में पहुंच गए हैं बल्कि इनमें से कुछ लोअर टाइम फ्रेम पर पाॉजिटिव डाइवर्जेंस दिखा रहे हैं। ऐसे में आज के कारोबारी सत्र में तेजी आती नजर आ सकती है। लेकिन शॉर्ट टर्म ट्रेडरों को कोई ट्रेंड लेने के पहले थोड़ी स्थिरता आने का इंतजार करना चाहिए'।
5paisa.com के रुचित जैन का कहना है कि पिछले दो हफ्तों के दौरान 16800 से गिरकर 15200 पर आ गया है। कमजोर ग्लोबल संकेतों ने बाजार पर अपनी असर दिखाया है। लोअर टाइम फ्रेम चार्ट पर मोमेंटम रीडिंग्स पर अब बहुत ज्यादा ओवर सोल्ड नजर आ रही हैं। अक्सर इस तरह के सेटअप के बाद पुलबैक रैली देखने को मिलती है। हालांकि डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक लोअर लो बनाया है लेकिन ‘RSI Smoothed’ऑक्सीलेटर अभी भी अपने पिछले स्विंग लो के नीचे नहीं गया है। ऐसे में यहां से आने वाली कोई भी पुलबैक रैली बाजार के लिए अच्छा संकेत है। डेरिवेटिव पर नजर डालें तो इंडेक्स फ्यूचर से संबंधित एफआईआई की अधिकांश पोजिशन शॉर्ट साइड में है। नियर टर्म में आ सकने वाली शॉर्ट कवरिंग बाजार में कुछ तेजी ला सकती है। ऐसे में ट्रेडर्स को सलाह होगी कि वह अपनी शॉर्ट पोजिशन पूरी कर लें और 1-2 हफ्ते के नजरिए से लॉन्ग साइड के सौदे खोजें। निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म सपोर्ट 15000 और 14800 के आसपास नजर आ रहा है। किसी पुलबैक मूव में निफ्टी आने वाले हफ्ते में 15650 का स्तर छू सकता है।
आज के 10 टॉप पिक्स जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की निवेश सलाह
Mahindra & Mahindra: Buy | LTP: Rs 997.65 | इस स्टॉक 980 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,040-1,058 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 4-6 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है।
Sun TV Network: Buy | LTP: Rs 433.05 | इस स्टॉक 399 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 450-490 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 4-13 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है।
Reliance Securities के जतिन गोहिल की निवेश सलाह
Indus Towers: Buy | LTP: Rs 208 | इस स्टॉक 193 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 237 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 14 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है।
Delta Corp: Buy | LTP: Rs 184.20 | इस स्टॉक 162 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 240 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 30 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है।
Sun TV Network: Buy | LTP: Rs 433.05 | इस स्टॉक 404 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 500 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 15.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है।
Tradebulls Securities के सच्चिदानंद उत्तेकर की निवेश सलाह
Hero MotoCorp: Sell | LTP: Rs 2,467.40 | इस स्टॉक 2,610 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,200 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 11 फीसदी की रिटर्न देखने को मिल सकती है।
Canara Bank: Sell | LTP: Rs 180.85 | इस स्टॉक 188 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 166 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 8 फीसदी की रिटर्न देखने को मिल सकती है।
Religare Broking के अजित मिश्रा की निवेश सलाह
Coromandel International: Buy | LTP: Rs 923.45 | इस स्टॉक 840 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,050 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 14 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है।
IndusInd Bank June Futures: Sell | LTP: Rs 810 | इस स्टॉक 870 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 725 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 10.5 फीसदी की रिटर्न देखने को मिल सकती है।
Mahanagar Gas June Futures: Sell | LTP: Rs 698.95 | इस स्टॉक 760 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 620 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 11 फीसदी की रिटर्न देखने को मिल सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)