सीएनबीसी-आवाज़ के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 में नया हफ्ता आज से शुरू हो रहा है। इस हफ्ते 3 नए खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। पिछले 3 हफ्तों के विजेताओं के बीच इस हफ्ते मुकाबला हो रहा है। इस हफ्ते LKP Securities के रुपक डे, The Streets के कुणाल राम्भिया और Angel One के समीत चव्हाण के बीच मुकाबला हो रहा है।
पहले दिन की रूपक डे की टॉप कॉल Guj Amb Exp रही जिसने 4% का रिटर्न दिया
पहले दिन की समाप्ति पर रूपक डे के सुझाये स्टॉक्स ने 4.51% का रिटर्न दिया
पहले दिन की समाप्ति पर कुणाल राम्भ्या के सुझाये स्टॉक्स ने 2.25% का निगेटिव रिटर्न दिया
पहले दिन की समाप्ति पर समीत चव्हाण के सुझाये स्टॉक्स ने 0.87% का रिटर्न दिया
एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
LKP Securities के रुपक डे का कमाईवाला स्टॉकः BUY GNFC
रूपक ने कहा कि इसमें 867 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 960 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 847 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
The Streets के कुणाल राम्भिया का कमाईवाला शेयरः BUY Metropolis
कुणाल ने इस स्टॉक में 2475 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2350 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 2750 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Angel One के समीत चव्हाण का कमाईवाला स्टॉकः BUY JUST DIAL
समीत ने कहा कि इस स्टॉक में 821 के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 920 का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 795 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
The Streets के कुणाल राम्भिया का कमाईवाला शेयरः BUY Manappuram Finance
कुणाल ने इस स्टॉक में 121 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 117 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 135 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Angel One के समीत चव्हाण का कमाईवाला स्टॉकः BUY KRBL
समीत ने कहा कि इस स्टॉक में 232 के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 270 का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 221 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।