सीएनबीसी-आवाज़ पर शेयर बाजार का सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 पर तीन एक्सपर्ट्स अपने पसंदीदा ट्रेड बताते हैं। नये हफ्ते में चौथे दिन 3 नए खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते stockmasala.com के Krish Subramanyam, IDBI Capital के मिरज वोरा और LKP सिक्योरिटीज के कुणाल शाह के बीच मुकाबला हो रहा है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक चाहें तो इस खेल में भाग लेकर अपनी सूझ-बूझ से पैसा भी बना सकते हैं-
तीसरे दिन की समाप्ति पर कृष सुब्रमण्यम के सुझाये स्टॉक्स ने 2.75 प्रतिशत का रिटर्न दिया
तीसरे दिन की समाप्ति पर कुणाल शाह के सुझाये स्टॉक्स ने 6.48 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया
एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
stockmasala.com के कृष सुब्रमण्यम का कमाईवाला स्टॉकः BUY Hind Zinc
कृष ने कहा कि इसमें 350 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 370 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 340 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
IDBI Capital के मिरज वोरा का कमाईवाला शेयरः BUY TATA POWER
मिरज ने इस स्टॉक में 255 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 248 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 275 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
LKP सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY GE Shipping
कुणाल ने कहा कि इस स्टॉक में 384 के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 430 का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 372 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
stockmasala.com के कृष सुब्रमण्यम का कमाईवाला स्टॉकः BUY Power Grid
कृष ने कहा कि इसमें 225 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 240 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 220 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
IDBI Capital के मिरज वोरा का कमाईवाला शेयरः BUY Trent
मिरज ने इस स्टॉक में 1290 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1260 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1410 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।