खिलाड़ी नंबर 1- शेयर बाजार के कमाई वाले खेल में जानिये चौथे दिन खिलाड़ियों ने किन स्टॉक्स पर खेला दांव

कृष सुब्रमण्यम के सुझाये स्टॉक्स ने तीसरे दिन की समाप्ति पर 2.75 प्रतिशत का रिटर्न दिया

अपडेटेड Apr 21, 2022 पर 12:10 PM
Story continues below Advertisement
शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी नंबर 1 में जानिये किन स्टॉक्स पर हैं खिलाड़ियों ने लगाया दांव

सीएनबीसी-आवाज़ पर शेयर बाजार का सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 पर तीन एक्सपर्ट्स अपने पसंदीदा ट्रेड बताते हैं। नये हफ्ते में चौथे दिन 3 नए खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते stockmasala.com के Krish Subramanyam, IDBI Capital के मिरज वोरा और LKP सिक्योरिटीज के कुणाल शाह के बीच मुकाबला हो रहा है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक चाहें तो इस खेल में भाग लेकर अपनी सूझ-बूझ से पैसा भी बना सकते हैं-

KHILADI DAY-3 RETURN

तीसरे दिन की समाप्ति पर कृष सुब्रमण्यम के सुझाये स्टॉक्स ने 2.75 प्रतिशत का रिटर्न दिया

तीसरे दिन की समाप्ति पर मिरज वोरा के सुझाये स्टॉक्स ने 0.79 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया


तीसरे दिन की समाप्ति पर कुणाल शाह के सुझाये स्टॉक्स ने 6.48 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया

एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

stockmasala.com के कृष सुब्रमण्यम का कमाईवाला स्टॉकः BUY Hind Zinc

कृष ने कहा कि इसमें 350 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 370 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 340 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

IDBI Capital के मिरज वोरा का कमाईवाला शेयरः BUY TATA POWER

मिरज ने इस स्टॉक में 255 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 248 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 275 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Buzzing Stocks:आज सुर्खियों में रहने वाले HCL Tech, Nestlé India, Tata Elxsi और अन्य स्टॉक्स

LKP सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY GE Shipping

कुणाल ने कहा कि इस स्टॉक में 384 के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 430 का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 372 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

stockmasala.com के कृष सुब्रमण्यम का कमाईवाला स्टॉकः BUY Power Grid

कृष ने कहा कि इसमें 225 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 240 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 220 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

IDBI Capital के मिरज वोरा का कमाईवाला शेयरः BUY Trent

मिरज ने इस स्टॉक में 1290 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1260 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1410 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 21, 2022 11:59 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।