किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। जानते हैं आज किन शेयरों में दांव लगाने की दिग्गज ब्रोकरेजेस सलाह दे रहे हैं-
BROKERAGES ON ULTRATECH Cement
CREDIT SUISSE की ULTRATECH Cement पर राय
CREDIT SUISSE ने ULTRATECH पर राय देते हुए कहा है कि हमने इस दिग्गज सीमेंट स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके साथ ही इस स्टॉक का लक्ष्य प्रति शेयर 7500 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि 108 MT के वॉल्यूम के साथ कंपनी का मुनाफा 1325 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी को पेटकोक और कोल कीमतों में कमी का फायदा हुआ है।
GOLDMAN SACHS की ULTRATECH Cement पर राय
दूसरे बड़े ब्रोकरेज हाउस GOLDMAN SACHS ने ULTRATECH Cement पर राय देते हुए कहा है कि मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ जारी रहने का अनुमान है। वहीं FY23-25 के बीच CAGR वॉल्यूम ग्रोथ 9-10% संभव है। उनका कहना है कि मौजूदा करेक्शन शेयर में एंट्री का अच्छा मौका साबित हो सकता है। वहीं अनिश्चितता और कंपीटिशन के बावजूद मजबूत ग्रोथ संभव है।
आज यानी 23 जून 2022 को सुबह 11.23 बजे एनएसई पर ये शेयर 1.48 प्रतिशत या 78.30 अंक ऊपर 5488.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 8269 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 5157 रुपये रहा है। आज इंट्राडे में कंपनी के शेयर ने अब तक 5425.00 का लो और 5498.70 का हाई स्तर छुआ है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)