Get App

ब्रोकरेज से जानें BAJAJ AUTO, GAIL और TATA COMMUNICATION पर गिरते बाजार में कैसे होगी कमाई

UBS ने कहा कि फिलहाल BAJAJ AUTO के शेयर बायबैक पर फैसला टल गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 15, 2022 पर 10:35 AM
ब्रोकरेज से जानें BAJAJ AUTO, GAIL और TATA COMMUNICATION पर गिरते बाजार में कैसे होगी कमाई
CLSA ने TATA COMM पर आउटपरफॉर्म रेटिंग देकर शेयर का लक्ष्य 1440 रुपये से घटाकर 1070 रुपये तय किया है

सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके, तो जानते हैं कि आज किन शेयरों पर टिकी हैं। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। तो जानते है इन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड करने पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-

CLSA की TATA COMMUNICATION पर राय

CLSA ने TATA COMM पर राय व्यक्त करते हुए इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1440 रुपये से घटाकर 1070 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के मैनेजमेंट ने 23%-25% मार्जिन का भरोसा दिखाया है और $30 करोड़ कैपेक्स गाइडेंस दिया है। इसके साथ ही मैनेजमेंट ने रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस नहीं दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें