Get App

Market today : 25670 पर अगला बड़ा रेजिस्टेंस, ये दीवार पार होने पर नफ्टी लगाएगा नया हाई

Trade setup for today : हायर हाई और हायर लो के गठन और मजबूत मोमेंटम इंडीकेटरों का सिलसिला जारी रहने से संकेत मिलता है कि निफ्टी 50 धीरे-धीरे 24,400-24,500( सितंबर का स्विंग हाई है) की ओर बढ़ रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 9:24 AM
Market today : 25670 पर अगला बड़ा रेजिस्टेंस, ये दीवार पार होने पर नफ्टी लगाएगा नया हाई
Trade Setup : निफ्टी पुट-कॉल रेशियो जो बाजार के मूड को दर्शाता है, 15 अक्टूबर को बढ़कर 1.21 रह गया, जबकि पिछले सत्र में यह 0.91 था

Nifty Trade setup : कुछ दिनों के कंसोलीडेशन बाद, 15 अक्टूबर को तेजड़ियों ने जोरदार वापसी की और निफ्टी में 0.71 प्रतिशत की बढ़त देखनो को मिली। इससे इंडेक्स डाउनवर्ड रेजिस्टेंस ट्रेंडलाइन के लगभग करीब पहुंच गया। हायर हाई और हायर लो के गठन और मजबूत मोमेंटम इंडीकेटरों का सिलसिला जारी रहने से संकेत मिलता है कि निफ्टी 50 धीरे-धीरे 24,400-24,500( सितंबर का स्विंग हाई है) की ओर बढ़ रहा है। इसके बाद 25,670 पर अगला रेजिस्टेंस होगा, जिस पर नज़र रखनी होगी। इस बाधा के पार होने पर रिकॉर्ड हाई का रास्ता खुल सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,204, 25,155 और 25,077

सब समाचार

+ और भी पढ़ें