Nifty Trade setup : कुछ दिनों के कंसोलीडेशन बाद, 15 अक्टूबर को तेजड़ियों ने जोरदार वापसी की और निफ्टी में 0.71 प्रतिशत की बढ़त देखनो को मिली। इससे इंडेक्स डाउनवर्ड रेजिस्टेंस ट्रेंडलाइन के लगभग करीब पहुंच गया। हायर हाई और हायर लो के गठन और मजबूत मोमेंटम इंडीकेटरों का सिलसिला जारी रहने से संकेत मिलता है कि निफ्टी 50 धीरे-धीरे 24,400-24,500( सितंबर का स्विंग हाई है) की ओर बढ़ रहा है। इसके बाद 25,670 पर अगला रेजिस्टेंस होगा, जिस पर नज़र रखनी होगी। इस बाधा के पार होने पर रिकॉर्ड हाई का रास्ता खुल सकता है।