Credit Cards

L&T, COAL INDIA और PAYTM पर दिग्गज ब्रोकरेजेस से जानें मुनाफा कमाने की रणनीति

JP MORGAN ने COAL INDIA पर ओवरवेट रेटिंग देकर लक्ष्य बढ़ाकर 265 रुपये प्रति शेयर तय किया है

अपडेटेड Mar 17, 2022 पर 10:01 AM
Story continues below Advertisement
L&T, COAL INDIA और PAYTM पर जानें ब्रोकर्स का नजरिया

सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके, तो जानते हैं कि आज किन शेयरों पर टिकी हैं। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। तो जानते है इन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड करने पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-

CLSA की L&T पर राय

CLSA ने L&T पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2,340 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि वे हैदराबाद मेट्रो रेल के लिए कर्ज रिफाइनेंसिंग करेंगे। वहीं FY21 में हैदराबाद मेट्रो रेल का मुनाफा 22% गिरा है। हालांकि तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद मेट्रो के लिए आवंटन बढ़ाया है। इसके साथ ही FY22-23 के लिए 2500 करोड़ रुपये का आवंटन किया।


Buzzing Stocks:आज सुर्खियों में रहने वाले BEML, Gufic Biosciences, Satin Creditcare Network और अन्य स्टॉक्स

JP MORGAN की COAL INDIA पर राय

JP MORGAN ने COAL INDIA पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 238 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 265 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि आने वाली तिमाहियों में कारोबार में मजबूती संभव है। इसके अलावा FY23-24 में 40-50% प्रीमियम पर ई-ऑक्शन संभव है। इन्होंने इसका EPS का अनुमान 7% बढ़ाया है।

MACQUARIE की PAYTM पर राय

MACQUARIE ने PAYTM पर UNDERPERFORM रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 700 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 450 रुपये प्रति शेयर तय किया है। वहीं ग्लोबल स्तर पर फिनटेक कंपनियों में गिरावट देखने को मिली है। जबेकि ग्लोबल बेंचमार्क के आधार पर Paytm के वैल्युएशन तय किया गया है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।