प्रोविजंस में कमी के चलते मार्केट वैल्यू के लिहाज से भारत के चौथे सबसे बड़े बैंक कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के नतीजे अच्छे आये हैं। पहली तिमाही में बैंक का मुनाफा 26 परसेंट बढ़ा। जबकि इसकी एसेट क्वालिटी में सुधार नजर आया। बैंक की NII में भी पहली तिमाही के दौरान 19% की बढ़ोत्तरी देखने को मिली।
बैंक के वित्तीय आंकड़ों पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 26.10 प्रतिशत बढ़कर 2,071.10 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 1,641.90 करोड़ रुपये रहा था।
Kotak Mahindra Bank की वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में शुद्ध ब्याज आय (NII) 19.20 प्रतिशत बढ़कर 4,697 करोड़ रुपये हो गई है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में बैंक की NII 3,941.70 करोड़ रुपये रही थी।
Jefferies की Kotak Mahindra Bank पर निवेश की रणनीति
Jefferies ने Kotak Mahindra Bank पर निवेश की रणनीति बताते हुए कहा है कि इस पर हमने खरीदारी की सलाह दी है। इसके अलावा इसके शेयर का लक्ष्य 2,470 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि बॉन्ड्स पर उच्च MTM होने के कारण बैंक का पहली तिमाही का मुनाफा अनुमान से कम रहा है। पहली तिमाही के दौरान फंड लोन में सीमित डिपॉजिट्स के साथ ग्रोथ नजर आई।
MORGAN STANLEY की Kotak Mahindra Bank पर निवेश की रणनीति
MORGAN STANLEY ने Kotak Mahindra Bank पर निवेश की रणनीति व्यक्त करते हुए इसके स्टॉक पर इक्वल-वेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 2100 रुपये प्रति शेयर का टारगेट तय किया है। उनका कहना है कि Q1 के नतीजे आगे भी आश्चर्यजनक पॉजिटिव नतीजों का संकेत दे रहे हैं। बैंक की एसेट क्वालिटी और कोर PPoP दोनों अनुमान से काफी ऊपर रहे हैं। इसके आगे भी बैंक ने लोन ग्रोथ होने का भरोसा जताया है। असुरक्षित लोन से बचने के उपाय भी किये जा रहे हैं। वहीं वित्त वर्ष 2023 के अंत तक ओपेक्स रनरेट के सामान्य होने की भी उम्मीद है।
आज 25 जुलाई 2022 को Kotak Mahindra Bank का शेयर बाजार बंद होने के समय 1.73 प्रतिशत या 31.55 रुपये गिरकर 1795.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)