Credit Cards

LIC ने मंदी में लगाया दांव, इस केमिकल कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी

दीपक नाइट्राइट में LIC की हिस्सेदारी बढ़कर पेड अप कैपिटल की 5.028 फीसदी हो गई है। इससे पहले, जीवन बीमा कंपनी की दीपक नाइट्राइट में हिस्सेदारी 4.977 फीसदी थी

अपडेटेड Sep 30, 2022 पर 10:54 AM
Story continues below Advertisement
बीएसई पर गुरुवार को शेयर दीपक नाइट्राइट के शेयर बीएसई पर 3.29 फीसदी कमजोर होकर 2,008 रुपये पर बंद हुए
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    LIC stake in Deepak Nitrite : देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी ने गुरुवार, 29 सितंबर को केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी दीपक नाइट्राइट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का ऐलान किया है। इस प्रकार, दीपक नाइट्राइट में LIC की हिस्सेदारी बढ़कर पेड अप कैपिटल की 5.028 फीसदी हो गई है। इससे पहले, जीवन बीमा कंपनी की दीपक नाइट्राइट में हिस्सेदारी 4.977 फीसदी थी।

    Deepak Nitrite का शेयर पिछले एक साल में 17 फीसदी, छह महीने में 11 फीसदी और 5 दिन में 8 फीसदी टूट चुका है।

    एलआईसी के पास अब कितने शेयर


    एलआईसी के पास अब कंपनी के 68,58,414 इक्विटी शेयर यानी 5.028 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि पहले उसके पास 67,88,327 इक्विटी शेयर यानी 4.977 फीसदी हिस्सेदारी थी।

    Multibagger: इस शिपिंग शेयर में पैसा लगाकर मालामाल हुए निवेशक, सिर्फ 15 महीने में 18 गुना बढ़ा दी पूंजी, क्या आपने खरीदा?

    एलआईसी ने यह सौदा 28 सितंबर को कारोबार के दौरान किया और इसकी औसत कॉस्ट 2,074.49 रुपये प्रति शेयर रही।

    Deepak Nitrite ऑर्गैनिक, इनॉर्गैनिक, फाइन और स्पेशियल्टी केमिकल्स की प्रमुख मैन्युफैक्चरर है।

    एलआईसी और दीपक नाइट्रेट दोनों के शेयर में गिरावट

    बीएसई पर गुरुवार को शेयर दीपक नाइट्राइट के शेयर बीएसई पर 3.29 फीसदी कमजोर होकर 2,008 रुपये पर बंद हुए। दीपक नाइट्राइट का मार्केट कैप लगभग 27,388 करोड़ रुपये है। वहीं एलआईसी के शेयर 0.30 फीसदी कमजोर होकर 619.30 रुपये पर बंद हुए।

    Multibagger Stock: महज 40,000 के एकमुश्त निवेश पर बना दिया करोड़पति, इस शेयर के दम पर निवेशक मालामाल

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।