Multibagger Stock: नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स (Knowledge Marine & Engineering Works) के शेयरों ने गुरुवार 29 सितंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 659.15 रुपये के अपने नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। कारोबार खत्म होते समय शेयर, करीब 5 फीसदी की बढ़त के साथ 658.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ। नॉलेज मरीन के शेयर इस साल अभी तक 337.69 फीसदी चढ़ चुके हैं। इसके साथ ही यह उन चुनिंदा शेयरों में शामिल हो गया, जिसने अपने निवेशकों को साल 2022 में मल्टीबैगर यानी 100 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है।
नॉलेज मरीन के शेयर मार्च 2021 में बीएसई पर लिस्ट हुए थे। कंपनी ने IPO में अपने शेयरों का इश्यू प्राइस 37 रुपये तय किया था। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, बीएसई पर Knowledge Marine के शेयर 36.85 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए थे, जिनकी कीमत अब बढ़कर 658.50 रुपये पर पहुंच गई है। इस तरह पिछले महीनों में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 1,686.97 फीसदी का धांसू रिटर्न दिया है।
वहीं पिछले एक साल में Knowledge Marine के शेयरों में करीब 1,422.54 फीसदी का इजाफा हुआ है। साल 2022 की शुरुआत से अब तक यह अपने निवेशकों की संपत्ति में 337.69 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुका है, जबकि पिछले एक साल में इसके शेयर करीब 12 फीसदी मजबूत हुए है
1 लाख को बनाए 18 लाख रुपये
अगर किसी निवेशक ने 26 मार्च 2021 को Knowledge Marine के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाकर उस निवेश को आज तक बनाए रखा होता, तो आज उसके निवेश की वैल्यू बढ़कर करीब 18 लाख रुपये हो गई होती। वहीं अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले 1 लाख रुपये के निवेश से Knowledge Marine के शेयर खरीदे होते, तो आज उसके एक लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 15 लाख से अधिक हो गई होती। यहां तक कि जिस निवेशक ने साल 2022 की शुरुआत में इस कंपनी में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 4.37 लाख रुपये होगी।
शेयरों में इस तेजी के साथ ही Knowledge Marine की मार्केट वैल्यू बढ़कर 674.04C करोड़ रुपये पहुंच गई है। Knowledge Marine के शेयर अभी बीएसई के एसएमई (BSE SME) प्लेटफॉर्म पर 'M' ग्रुप के तहत कारोबार कर रहे हैं। इस प्लेटफॉर्म को छोटी और मझोली साइज की कंपनियों के लिए खासतौर से लाया गया है।
Knowledge Marine & Engineering Works देश के अलग अलग पोर्ट पर पर ड्रेजिंग सहित मरीन इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस प्रदान करती है। यह नौसेना और अन्य व्यावसायिक जहाजों की रिपेयरिंग भी करती है और पानी के जहाजों के मेंटेनेंस और ऑपरेशंस से जुड़ी टेक्निकल सेवाएं भी उपलब्ध कराती हैं।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।