Credit Cards

Stock Markets: 2 महीने के निचले स्तर पर लुढ़का बाजार, फिर भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे इन 44 कंपनियों के शेयर

BSE Sensex गुरुवार को लुढ़कर अपने 2 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया, लेकिन इस गिरावट के बावजूद करीब 44 शेयरों ने आज अपने रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ

अपडेटेड Sep 29, 2022 पर 10:18 PM
Story continues below Advertisement
BSE का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स आज 188.32 अंक गिरकर 56,409.96 के स्तर पर बंद हुआ

शेयर बाजार गुरुवार 29 सितंबर को लगातार सातवें दिन गिरावट के साथ बंद हुए। मंदड़िए बाजार से अपनी पकड़ छोड़ने के लिए तैयार नहीं दिख रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स लुढ़ककर अपने 2 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि इस गिरावट के बावजूद आज करीब 44 शेयरों ने बीएसई पर अपने रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) की शुक्रवार 30 सिंतबर को अहम बैठक होनी है। ऐसे में निवेशक कोई दांव लगाने से पहले इस बैठक के नतीजे का इंतजार करते हुए दिखे। महंगाई दर अभी भी आरबीआई के लक्ष्य से ऊपर है। ऐसे में अधिकतर एक्सपर्ट का अनुमान है कि, आरबीआई महंगाई पर लगाम लगाने के लिए इस बैठक में रेपो रेट 0.35 से 0.50 फीसद बढ़ा सकता है। साथ ही उनका यह भी अनुमान है कि RBI इस बैठक के बाद वित्त वर्ष 2023 के लिए महंगाई और जीडीपी के अपने पूर्वानुमानों में शायद ही कोई बदलाव करेगा।

RBI ने महंगाई दर को 2 से 6 फीसदी के बीच रखने का लक्ष्य रखा है। हालांकि पिछले कई महीनों से महंगाई दर इसके ऊपरी सीमा से अधिक पर बनी हुई है। अगस्त में महंगाई दर 7 फीसदी रही थी।


श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर अजीत बनर्जी ने बताया, "इस मोड़ पर RBI की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ोतरी को रोकना या इसे लेकर उदारवादी रुख अपनाने की उम्मीद करना जल्दबाजी होगी। हमारा मानना ​​​​है कि आरबीआई आगामी MPC बैठक में दरों में 0.35 से 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी का विकल्प चुन सकता है।"

यह भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: सोने ने लगाई लंबी छलांग, सीधे 50,000 रुपये के पार, ये रहा ज्वैलरी मार्केट में रेट

उन्होंने कहा कि महंगाई के मोर्चे पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से जहां कुछ राहत मिली है, वहीं बारिश के असमान वितरण ने खेती से जुड़ी उत्पादों के दाम को लेकर कुछ चुनौतियां पेश की है। साथ ही और सेवाओं की खपत में तेजी से भी महंगाई में तेजी आ सकती है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी आज 40.5 अंक गिरकर 16,818.10 अंक पर बंद हुआ। वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 188.32 अंक गिरकर 56,409.96 के स्तर पर बंद हुआ। यह 27 जुलाई के बाद का इसका सबसे निचला स्तर है। साथ ही सितंबर मध्य के इसके उच्च स्तर से अब तक यह करीब 7 प्रतिशत से अधिक टूट चुका है।

आईटी, बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, यूटिलिटीज, ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल गुड्स और पावर सहित अधिकतर सेक्टर के इंडेक्स आज दबाव में रहे। हालांकि बीएसई के आंकड़ों से पता चलता है कि आज 100 से अधिक स्टॉक ने अपना 52-हफ्तों का उच्च स्तर छुआ। वहीं करीब 64 शेयरों ने अपने एक साल का निचला स्तर छुआ। वहीं करीब 44 शेयर अपने अब तक के ऑल-टाइम हाई पर थे और इनमें से अधिकतर स्मॉल-कैप स्टॉक्स थे।

यह भी पढ़ें- सरकार ने गाड़ियों में 6 एयरबैग अनिवार्य करने के प्रस्ताव को एक साल के लिए आगे बढ़ाया

इन शेयरों ने छुआ रिकॉर्ड ऊंचाई

इन शेयरों में गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स, बॉनलॉन इंडस्ट्रीज, गो फैशन (इंडिया), कर्णावती फाइनेंस, प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज, शिवालिक बायमेटल कंट्रोल्स, सॉफ्टटेक इंजीनियर्स, कैप्टन पाइप्स, कैप्टन टेक्नोकास्ट, ईपी बायोकंपोजिट्स, जीएम पॉलीप्लास्ट, ग्रोइंग्टन वेंचर्स इंडिया, गुजरात हाई-स्पिन, और नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स का नाम शामिल है।

इसके अलावा मोडिस नवनिर्माण, नॉर्दर्न स्पिरिट्स, ओलाटेक सॉल्यूशंस, आरएमसी स्विचगियर्स, सनगोल्ड मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, स्प्रेकिंग एग्रो इक्विपमेंट, आईसीएल ऑर्गेनिक डेयरी प्रोडक्ट्स, एडवांस पेट्रोकेमिकल्स, ब्रांड कॉन्सेप्ट्स, रिद्धि कॉरपोरेट सर्विसेज, फ्रंटियर स्प्रिंग्स, इंफ्रोनिक्स सिस्टम्स, रियल इको-एनर्जी, सम्प्रे न्यूट्रीशन, सनमित इंफ्रा, सोनल मर्केंटाइल और सोनल एडहेसिव भी आज नई ऊंचाई पर थे।

स्टार हाउसिंग फाइनेंस, विनायक पॉलीकॉन इंटरनेशनल, एलस्टोन टेक्सटाइल्स (इंडिया), एरिस इंटरनेशनल, गोलेछा ग्लोबल फाइनेंस, ओरेकल क्रेडिट, परफेक्टपैक, पीओसीएल एंटरप्राइजेज, प्रेशर सेंसिटिव सिस्टम्स (इंडिया), पुनीत कमर्शियल, सौभाग्य मर्चेंटाइल, सारदा प्रोटीन्स और सिंथिको पन्नी के शेयरों ने भी आज रिकॉर्ड ऊंचाई छुआ।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।