Gold Silver Price Today 29 September 2022: नवरात्रि के चौथे दिन ज्वैलरी बाजार में सोने ने लंबी छलांग लगाई और सोना एक ही बार में 50,000 रुपये के पार चला गया। सोने का भाव 500 रुपये चढ़कर 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया। वहीं, चांदी के भाव में 900 रुपये से अधिक की तेजी आई।
सोने के भाव में आज रही गिरावट
सोने के भाव में 505 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी रही। ये आज 50,010 रुपये पर ज्वैलरी बाजार में कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी का भाव 55,445 रुपये रही और इसमें 921 रुपये की तेजी रही। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 49,810 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 45,809 रुपये रहा। 14 कैरेट का भाव 29,256 रुपये रहा।
एक्सपर्ट ने दी करेक्शन पर खरीदने की सलाह
इक्वल इंडिया फाउंडेशन के डायरेक्टर विजय कुमार गाबा ने कहा कि महंगाई के चार दशक के हाई पर पहुंचने, रूस-यूक्रेन युद्ध, चाइना सी में टेंशन, मनी डिबेसमेंट यानी बड़े स्तर पर करेंसी की प्रिंटिंग (अकेले यूएस फेड पिछले 30 महीनों में 7 ट्रिलियन डॉलर प्रिंट कर चुका है) के बावजूद, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें जनवरी, 2021 से अभी तक 10 फीसदी टूट चुकी हैं। मुझे भरोसा है कि अगले 12 महीने सोने में ट्रेडिंग के अच्छे अवसर मिल सकते हैं। अगर, इसमें 8-10 फीसदी की गिरावट आती है तो मैं कुछ पैसा अलोकेट करने पर विचार करना चाहिए।
फेस्टिवल में क्या रहेगी गोल्ड का चाल - एक्सपर्ट की राय
ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी ने मनीकंट्रोल डॉट कॉम हिंदी को बताया कि धनतेरस और दिवाली तक सोने के भाव में और करेक्शन आ सकता है। हालांकि, ये अभी एक रेन्ज में कारोबार कर रहा है लेकिन त्योहार तक सोने का भाव 48,000 रुपये तक आ सकता है। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल और घरेलू मार्केट में कोई भी फैक्टर सोने की कीमतों को बढ़ाने में मदद नहीं कर रहे हैं।