Credit Cards

Stocks to Watch Today: आज फोकस में रहने वाले एस्सार शिपिंग, रैमको सीमेंट्स, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस और अन्य स्टॉक्स जिसमें दिखेगा एक्शन

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है

अपडेटेड Sep 29, 2022 पर 9:44 AM
Story continues below Advertisement
Ramco Cements ने आंध्र प्रदेश के कोलुमिगुंडला में अपना पांचवां सीमेंट प्लांट चालू किया है और इस प्लांट की क्लिंकराइजेशन क्षमता 22.5 लाख टन प्रति वर्ष है

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर एक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

Essar Shipping

कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के रूप में विपिन जैन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। नियुक्ति 1 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी होगी। रंजीत सिंह ने व्यक्तिगत कारणों से मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के पद से हटने का निर्णय लिया है।

Genesys International


जेनेसिस इंटरनेशनल ने भारत के प्रमुख शहरों के लिए 3डी मैपिंग क्षमताएं प्रदान करने के लिए बेंटले सिस्टम्स के साथ समझौता किया है। Bentley Systems एक इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग सॉफ्टवेयर कंपनी है।

Ramco Cements

कंपनी ने आंध्र प्रदेश के कोलुमिगुंडला में अपना पांचवां सीमेंट प्लांट चालू किया है। प्लांट की क्लिंकराइजेशन क्षमता 22.5 लाख टन प्रति वर्ष है। प्लांट की प्रोजेक्ट लागत 3,000 करोड़ रुपये है।

Anupam Rasayan India

अनुपम रसायन इंडिया ने क्यूआईपी इश्यू लॉन्च किया। कंपनी ने प्राइमरी प्लेसमेंट डॉक्यूमेंट्स की मंजूरी के बाद 28 सितंबर को अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट इश्यू खोला है। फ्लोर प्राइस 762.88 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह फ्लोर प्राइस पर 5% तक की छूट दे सकता है।

Can Fin Homes

पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड ने कंपनी में 10 लाख इक्विटी शेयर या 0.75% हिस्सेदारी 469.62 रुपये प्रति शेयर की औसत भाव पर बेची। जून 2022 तक कंपनी में PGIM की 2.47% हिस्सेदारी थी।

शेयर बाजार खुलने से पहले आज निफ्टी और बैंक निफ्टी में क्या हो आपकी ट्रेडिंग रणनीति

S H Kelkar and Company

सहायक कंपनी Keva Europe BV ने हॉलैंड एरोमैटिक्स बीवी की होल्डिंग कंपनी नीदरलैंड स्थित प्रोवियर बेहीर बीवी में 19% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी है। इसके साथ केवा यूरोप बीवी की अब 81 प्रतिशत हिस्सेदारी हो गई है। शेष हिस्सेदारी 2 साल की अवधि में हासिल कर ली जाएगी।

Blue Dart Express

ब्लू डार्ट एक्सप्रेस ने शिपमेंट दरें बढ़ाईं। कंपनी ने 2022 की तुलना में 2023 के लिए औसत शिपमेंट मूल्य वृद्धि 9.6% बढ़ाने की घोषणा की है। सामान्य मूल्य वृद्धि 1 जनवरी, 2023 से प्रभावी होगी।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।