Credit Cards

LIC के मार्केट कैप में गिरावट, सबसे मूल्यवान कंपनियों में ICICI Bank के बाद 7वें स्थान पर खिसकी, ऐसे बदल गई टॉप 10 लिस्ट

बीएसई (BSE) के डाटा के मुताबिक, मंगलवार को ट्रेडिंग सेशन खत्म होते समय LIC की मार्केट कैप 5,13,273.56 करोड़ रुपये, जबकि ICICI Bank की मार्केट कैप 5,22,519 करोड़ रुपये थी

अपडेटेड Jun 01, 2022 पर 12:51 PM
Story continues below Advertisement
LIC का शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग के बाद से लगातार कमजोर हो रहा है। डिस्काउंट पर लिस्टिंग के बाद शेयर 801 रुपये का अपना सबसे निचला स्तर छू चुका है

LIC market cap : आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) मार्केट कैप के मामले में भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) यानी LIC को पीछे छोड़ते हुए भारत की छठी सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनी बन गई है। टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में एलआईसी अब 7वें नंबर पर है। एचडीएफसी लि. (HDFC Limited) 8वें पायदान पर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) नौवें पायदान पर है।

बीएसई (BSE) के डाटा के मुताबिक, मंगलवार को ट्रेडिंग सेशन खत्म होते समय LIC की मार्केट कैप 5,13,273.56 करोड़ रुपये, जबकि ICICI Bank की मार्केट कैप 5,22,519 करोड़ रुपये थी।

कोटक महिंद्रा टॉप 10 से बाहर


HDFC Limited 4,18,509.55 करोड़ रुपये के साथ आठवें, एसबीआई (SBI) 4,17,493.33 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ नौवें और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) 3,85,046.03 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ 10वें नंबर पर है। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो गया है। अब वह 370,319.26 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ 11वें नबंर पर है।

फॉरेन इनवेस्टर्स ने मई में बेचे 45276 करोड़ रुपये के शेयर, जानिए इससे ज्यादा बिकवाली कब की थी

आरआईएल सबसे मूल्यवान कंपनी

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) या RIL 17,81,838.68 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है। टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टीसीएस (TCS) 12,31,197.61 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) 7,70,210.88 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ देश की तीसरी सबसे मूल्यवान कंपनी और देश का सबसे मूल्यवान बैंक बना हुआ है। देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) 630,548.64 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है।

इश्यू प्राइस के अपर बैंड से 148 रुपये नीचे है शेयर

LIC का शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग के बाद से लगातार कमजोर हो रहा है। डिस्काउंट पर लिस्टिंग के बाद शेयर 801 रुपये का अपना सबसे निचला स्तर छू चुका है, जो इश्यू प्राइस के 949 रुपये के अपर बैंड 148 रुपये नीचे है। बुधवार को इंट्रा डे के दौरान एलआईसी के शेयर ने 817 रुपये का ऊपरी स्तर छूआ था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।