Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News AUGUST 12, 2024 / 3:44 PM IST

Closing Bell - शुरुआती गिरावट के बाद बाजार नीचे से सुधरकर बंद, सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग

Closing Bell- आज बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का असर अदाणी समूह के स्टॉक्स के साथ ही बाजार पर भी नजर आया। बेंचमार्क इंडेक्सेस गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार के आखिर में सेंसेक्स 57 प्वाइंट गिरकर 79,649 पर बंद हुआ। निफ्टी 21 प्वाइंट गिरकर 24,347 पर बंद हुआ। हालांकि निफ्टी बैंक 93 प्वाइंट चढ़कर 50,578 पर बंद होने में कामयाब रहा

Closing Bell- सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बावजूद भारतीय इंडेक्स 12 अगस्त को गिरावट के साथ खुले। निफ्टी 24,300 से नीचे रहा। निफ्टी पर ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, सिप्ला, टेक महिंद्रा, ब्रिटानिया प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। जबकि अदाणी एंटरप्राइजेज, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, बजाज ऑटो प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। बाजार की शुरुआत में 687 शेयरों में उछा

बाजार में शुरुआती गिरावट के बाद निचले स्तरों से शानदार रिकवरी आई। आज मार्केट में वोलैटिलिटी दिख रही है
बाजार में शुरुआती गिरावट के बाद निचले स्तरों से शानदार रिकवरी आई। आज मार्केट में वोलैटिलिटी दिख रही है
AUGUST 12, 2024 / 3:36 PM IST

RUPEE AT CLOSE- रुपया 7 पैसे मजबूत होकर बंद

भारतीय रुपया आज मजबूत बंद हुआ है। कारोबार के अंत में रुपया 7 पैसे मजबूत होकर 83.46/$ के स्तर पर बंद हुआ

    AUGUST 12, 2024 / 3:35 PM IST

    MARKETS AT CLOSE- सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग

    कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार 12 अगस्त को शुरुआती गिरावट के बाद बाजार नीचे से सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग देखने को मिली। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। रियल्टी, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे। PSU बैंक, FMCG, एनर्जी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली

      AUGUST 12, 2024 / 3:28 PM IST

      Stock Market Live Updates- AIA Engg का Q1 में मुनाफा घटा

      AIA Engg का Q1 में मुनाफा घट गया। सालाना आधार पर कंसोलिडेटेड मुनाफा 272 करोड़ रुपये से घटकर 260 करोड़ रुपये रहा। कंसोलिडेटेड आय 1,239.6 करोड़ रुपये से घटकर 1,019.9 करोड़ रुपये रही

        AUGUST 12, 2024 / 3:26 PM IST

        Stock Market Live Updates- Subros Q1 का मुनाफा ढाई गुना से ज्यादा बढ़ा

        सुब्रोस का पहली तिमाही में मुनाफा ढाई गुना से ज्यादा बढ़ गया। सालाना आधार पर पहली तिमाही में मुनाफा 13.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 35 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की आय 693 करोड़ रुपये से बढ़कर 809 करोड़ रुपये हो गई

          AUGUST 12, 2024 / 3:23 PM IST

          Stock Market Live Updates- Rategain का Q1 में मुनाफा हुआ दोगुना

          Rategain का Q1 में मुनाफा दोगुना हो गया। सालाना आधार पर पहली तिमाही में मुनाफा 24.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 45.3 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की आय 214.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 260 करोड़ रुपये हो गई है

            AUGUST 12, 2024 / 3:20 PM IST

            Stock Market Live Updates- Juniper Hotels Q1 में घाटे से मुनाफे में आई

            जुनिपर होटल्स पहली तिमाही में घाटे से मुनाफे में आई। कंपनी को 11 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 11.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। कंपनी की आय 167.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 199.7 करोड़ रुपये रही

              AUGUST 12, 2024 / 3:17 PM IST

              Stock Market Live Updates- BALRAMPUR CHINI का Q1 मुनाफा घटा

              BALRAMPUR CHINI का Q1 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 74 करोड़ रुपये से घटकर 70 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 1,390 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,422 करोड़ रुपये रही। EBITDA 163 करोड़ रुपये से बढ़कर 166 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन बिना बदलाव 11.7% रही

                AUGUST 12, 2024 / 3:07 PM IST

                Agri Commodity : तुअर के दाल की कालाबाजारी, गोधरा कि एक मिल से 16.47 करोड़ रुपए की दाल जब्त

                गुजरात में गोधरा कि एक मिल से 16.47 करोड़ रुपए की दाल जब्त की गई है। गुजरात की डिस्ट्रिक सप्लाई ऑफिसर ने ये जब्ती की है। मिल से तुअर दाल की 11 लाख बोरियां जब्त हुई हैं। ये दाल PDS और ICDS स्कीम के लिए आई थी। ये आंध्र प्रदेश से इन स्कीमों के लिए खरीदी गई थी। मिल से खुले बाजार में 50 किलो की बोरियों में स्कीम की दाल बिक रही थी।

                  AUGUST 12, 2024 / 3:04 PM IST

                  Hot stock : कोरोमंडल इंटरनेशनल में कमाई का मौका

                  सीएनबीसी-आवाज के अनुज सिंघल का कहना है कि कोरोमंडल इंटरनेशनल में बेहतरीन प्राइस एक्शन देखने को मिल रहा है। दो सत्रों से शानदार डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला है। स्टॉक में करीब 10 सालों का राइजिंग चैनल पार हो रहा है। भाव नए शिखर के करीब है। वायदा में पिछले तीन दिनों से लॉन्ग या शॉर्ट कवरिंग हो रही है। 31 मई को 1300 रुपए के भाव पर स्पॉटलाइट में आया था। ढ़ाई महीने के भीतर इस स्टॉक ने 28 फीसदी रिटर्न दिया है।

                    AUGUST 12, 2024 / 2:51 PM IST

                    Stock picks : ग्लेनमार्क फार्मा में तेजी का जोरदार मोमेंटम

                    सीएनबीसी-आवाज के अनुज सिंघल का कहना है कि फार्मा इस समय सबसे मजबूत सेक्टर है। शेयर में तेजी का जोरदार मोमेंटम बना है। स्टॉक में लगातार 11वें महीने तेजी का मूड है। करीब 9 साल का राइजिंग चैनल पार हो रहा है। शुक्रवार को करीब तीन गुना डिलिवरी देखने को मिली थी। वायदा में लॉन्ग सौदे बने हैं। 20 मार्च को 941 रुपए पर स्पॉटलाइट में आया था। तीन महीने के भीतर शेयर में 56 फीसदी का रिटर्न मिला है।

                      AUGUST 12, 2024 / 2:47 PM IST

                      Buzzing stocks : इंफोएज पर नोमुरा की खरीदारी की सलाह

                      इंफोएज पर नोमुरा की खरीदारी की सलाह है। लक्ष्य 8280 रुपए का दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि जॉब सेक्टर में सुधार से कंपनी को फायदा होगा। दूसरे बिजनेस में भी घाटा कम हो रहा है। 4 तिमाहियों के बाद रिक्रूटमेंट, कसल्टेंट सेगमेंट में ग्रोथ देखने को मिली है। रियल एस्टेट ग्रोथ में थोड़ी नरमी के संकेत हैं। FY25F-26F EPS को 1-4% तक बढ़ाया गया है।

                        AUGUST 12, 2024 / 2:41 PM IST

                        Market today: CITI की ऑरोफार्मा में बिकवाली की राय

                        CITI की ऑरोफार्मा में बिकवाली की राय है। उसने स्टॉक में टारगेट 1040 रुपए का दिया है। EBITDA/PAT अनुमान से 4%/7% कम है। रेवेन्यू 75.7 अरब रुपए के साथ फ्लैट है। हालांकि EBITDA मार्जिन तिमाही आधार पर 90 बेसिस प्वाइंट गिरा है। अमेरिका में बिक्री थोड़ी नरम है। इसमें तिमाही आधार पर 1 फीसदी की गिरावट आई है। इंजेक्टेबल में बढ़त की उम्मीद की जा रही थी। वॉल्यूम टर्म में कंपनी अमेरिका की सबसे बड़ी जेनरिक कंपनी रही है। अमेरिका में सप्लाई की दिक्कत के फायदे पीक आउट हो चुके हैं। कुछ चुनिंदा प्रोडक्ट्स की बदौलत नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं।

                          AUGUST 12, 2024 / 2:20 PM IST

                          Stock of the day : जुबिलेंट फूड्स पर फोकस, नतीजों ने स्टॉक में भरा दम

                          पहली तिमाही में जुबिलेंट फूड्स के नतीजे शानदार रहे हैं। डॉमिनोज का LFL ग्रोथ 3 फीसदी (अनुमान 2-3%) रहा है। डॉमिनोज डिलिवरी चैनल LFL ग्रोथ 12.1 फीसदी रहा है। पहली तिमाही में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 1440 करोड़ रुपए रहा (अनुमान 1425 करोड़ रुपए) है। EBITDA 278 करोड़ रुपए रहा (अनुमान 280 करोड़ रुपए) है। मार्जिन 19.3 फीसकी (अनुमान 19.6%) रहा है। मुनाफा 51.5 करोड़ रुपए रहा (अनुमान 55.5 करोड़ रुपए) रहा है। डॉमिनोज ने 34 नए स्टोर जोड़े (40-45 का अनुमान) था। पहली तिमाही में 8 Popeyes स्टोर जोड़े गए हैं।

                            AUGUST 12, 2024 / 2:18 PM IST

                            Sensex today: Kotak Inst Eqt की सीमेंस पर SELL रेटिंग

                            Kotak Inst Eqt की सीमेंस पर SELL रेटिंग है। उसवे इस स्टॉक के लिए 4600 रुपए का टारगेट दिया है। वित्त वर्ष 2024 के तीसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से 20 फीसदी कमजोर रहे हैं। ऑर्डर एक्जिक्युशन में देरी और मार्जिन रफ्तार में कमी स्टॉक के लिए निगेटिव फैक्टर हैं। नए ऑर्डर मजबूत है। इनमें सालाना आधार पर 18 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। थोड़ी देरी के साथ ऑर्डर एक्जिक्यूट होने की आशंका है। PAT अनुमान में 8-10 फीसदी की कटौती की गई है।

                              AUGUST 12, 2024 / 2:04 PM IST

                              Stock market news : फोकस में आरती इंडस्ट्रीज, पहली तिमाही के नतीजे दमदार

                              आरती इंडस्ट्रीज के पहली तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं। रेवेन्यू 31 फीसदी बढ़कर 1855 करोड़ रुपए पर रहा है। EBITDA 53 फीसदी बढ़कर 306 करोड़ रुपए पर और OPM 14.1 फीसदी बढ़कर 16.5 फीसदी पर रहा है। मुनाफा 94 फीसदी बढ़कर 138 करोड़ रुपए पर रहा है। कंपनी की आज 4 बजे कॉनकॉल है। कंपनी का FY25 में 1450-1700 करोड़ रुपए का EBITDA का अनुमान है। ये शेयर इस साल 15 फीसदी चढ़ा है। आरती इंडस्ट्रीज का शेयर 27.7X FY26EPS पर ट्रेड कर रहा है।

                                AUGUST 12, 2024 / 1:56 PM IST

                                Stock Market Live Updates- HI-TECH PIPES का मुनाफा दोगुना से ज्यादा

                                HI-TECH PIPES का पहली तिमाही का मुनाफा सालाना आधार पर 8 करोड़ रुपये से बढ़कर 18 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की आय 642 करोड़ रुपये से बढ़कर 867 करोड़ रुपये हो गई। EBITDA 20 करोड़ रुपये से बढ़कर 43 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन 3% से बढ़कर 5% रही

                                  AUGUST 12, 2024 / 1:42 PM IST

                                  Stock Market Live Updates- Andhra Sugar Q1 का मुनाफा घटकर 15 करोड़ रुपये

                                  Andhra Sugar का Q1 में कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 21 करोड़ रुपये से घटकर 15 करोड़ रुपये रहा। कंसोलिडेटेड आय 492 करोड़ रुपये से घटकर 480 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी का EBITDA 40 करोड़ रुपये से घटकर 11 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन 8.1% से घटकर 2.3% रही

                                    AUGUST 12, 2024 / 1:27 PM IST

                                    Stock Market Live Updates- मिडकैप सेगमेंट से KPIT Tech पर चोला सिक्योरिटीज ने लगाया दांव

                                    Chola Securities के धर्मेश कांत ने मिडकैप सेगमेंट से KPIT Tech का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि KPIT Tech के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 1774 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 2200 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

                                      AUGUST 12, 2024 / 1:16 PM IST

                                      Stock Market Live Updates- हिंडेनबर्ग रिपोर्ट पूरी तरह निराधार - BJP

                                      हिंडेनबर्ग रिपोर्ट पर जारी घमासान के बीच बीजेपी ने कहा कि हिंडेनबर्ग रिपोर्ट पूरी तरह निराधार है। हिंडेनबर्ग में जॉर्ज सोरोस का निवेश है। ये रिपोर्ट देश को आर्थिक तौर पर अस्थिर करने की कोशिश है। इस रिपोर्ट के जरिए शेयर बाजार को गिराने की साजिश रची जा रही है। हमारा शेयर बाजार सुरक्षित और स्थिर है।

                                        AUGUST 12, 2024 / 1:05 PM IST

                                        Stock Market Live Updates- CERA SANITARY का Q1 मुनाफा घटा

                                        सेरा सैनिटली का पहली तिमाही का मुनाफा घट गया। सालाना आधार पर कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 56 करोड़ रुपये से घटकर 47 करोड़ रुपये रहा। कंसोलिडेटेड आय 429 करोड़ रुपये से घटकर 401 करोड़ रुपये रही। EBITDA 70 करोड़ रुपये से घटकर 58 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 16.4% से घटकर 14.5% रही

                                          AUGUST 12, 2024 / 12:54 PM IST

                                          Stock Market Live Updates- Glenmark Pharma के सस्ते ऑप्शन में हुई खरीदारी

                                          manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने Glenmark Pharma स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अगस्त की एक्सपायरी वाली 1500 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 56 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 75 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 52 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

                                            AUGUST 12, 2024 / 12:44 PM IST

                                            Stock Market Live Updates- जुबिलेंट फूड में तेजी लेकिन सन टीवी में गिरावट

                                            आज जुबिलेंट फूड के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिली। लेकिन कमजोर रिजल्ट के बाद सन टीवी के शेयर गिर कर कारोबार करते नजर आये। वहीं बालकृष्ण इंडस्ट्रीज में तेज गिरावट नजर आई। ये शेयर 7 से 8% फिसलकर वायदा का टॉप लूजर बना

                                              AUGUST 12, 2024 / 12:34 PM IST

                                              Stock Market Live Updates- वोल्टास में शानदार उछाल

                                              अच्छे नतीजों के दम पर वोल्टास में शानदार उछाल देखने को मिला। ये शेयर 6% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना।

                                                AUGUST 12, 2024 / 12:15 PM IST

                                                Stock Market Live Updates- अदाणी ग्रुप के शेयरों में दबाव

                                                हिंडेनबर्ग की नई रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में दबाव देखने को मिला। अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 3% फिसला। अदाणी पोर्ट भी नीचे गिरकर कारोबार करता नजर आया। वहीं कैश वालों में ATGL सबसे ज्यादा 5% गिरा।

                                                  AUGUST 12, 2024 / 11:57 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates- धनलक्ष्मी बैंक, डीओएमएस इंडस्ट्रीज समेत इन कंपनियों के नतीजे आज

                                                  वोडाफोन आइडिया, वोल्टास, बजाज हिंदुस्तान शुगर, बलरामपुर चीनी मिल्स, कैंपस एक्टिववियर, धनलक्ष्मी बैंक, डीओएमएस इंडस्ट्रीज, हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज, हिंदुस्तान कॉपर, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन, नैटको फार्मा, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी, एनएमडीसी, ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक, सेन्को गोल्ड, एसजेवीएन, सनटेक रियल्टी और वोल्टास जैसा कंपनियां 12 अगस्त को अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगे।

                                                    AUGUST 12, 2024 / 11:42 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates- ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 20% उछले, लगातार दूसरे दिन लगा अपर सर्किट

                                                    Ola Electric के शेयरों में लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट लगा। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी Q1FY25 परिणाम घोषित करने के लिए 14 अगस्त, 2024 को लिस्टिंग के बाद अपनी पहली बोर्ड बैठक आयोजित करेगी।

                                                      AUGUST 12, 2024 / 11:37 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates- NBCC India को मिला नया ऑर्डर

                                                      एनबीसीसी इंडिया (NBCC India) को नया ऑर्डर मिला है। कंपनी को 719 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है।

                                                        AUGUST 12, 2024 / 11:04 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates- बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी

                                                        बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स में 650 प्वाइंट की रिकवरी नजर आई। निफ्टी में 180 प्वाइंट की रिकवरी दिखी। निफ्टी बैंक में 550 प्वाइंट से ज्यादा रिकवरी दखने को मिली। निफ्टी बैंक में शानदार रिकवरी रही।

                                                          AUGUST 12, 2024 / 10:49 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates- Adani Group के शेयरों में गिरावट

                                                          अदाणी ग्रुप के शेयरों में सोमवार 12 अगस्त को भारी गिरावट देखने को मिली। अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी टोटल गैस, अदाणी पावर और बाकी कंपनियों के शेयर 3 से 6 फीसदी तक गिर गए। यह गिरावट अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म, हिंडनबर्ग रिसर्च की एक नई रिपोर्ट के बाद आई है। हिंडनबर्ग ने अपनी नई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि सेबी (SEBI) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) ने अदाणी ग्रुप की कंपनियों में अनियमितताओं की उचित जांच नहीं की होगी, क्योंकि उनका भी निवेश भी उन कंपनियों में था, जिसका इस्तेमाल अदाणी ग्रुप के एग्जिक्यूटिव्स पैसों के कथित हेरफेर के लिए करते थे। ऐसे में दोनों के हित टकराते थे।

                                                            AUGUST 12, 2024 / 10:40 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates- Stellantis कंपनी से होगी 2,450 वर्कर्स की छंटनी

                                                            क्रिसलर ऑटोमोबाइल ब्रांड की पेरेंट कंपनी स्टेलेंटिस अपने वॉरेन ट्रक असेंबली प्लांट से 2,450 फैक्ट्री कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है। इसकी वजह है कि ऑटोमेकर ने Ram 1500 Classic ट्रक का उत्पादन बंद कर दिया है। कंपनी ने कहा कि छंटनी 8 अक्टूबर से प्रभावी होगी क्योंकि प्लांट सामान्य असेंबली में दो-शिफ्ट से एक-शिफ्ट वाले ऑपरेटिंग पैटर्न पर मूव कर रहा है। कंपनी ने कहा कि इसी प्लांट में Jeep Wagoneer की असेंबली एक शिफ्ट में होगी।

                                                            इस साल के अंत में Ram 1500 Classic का उत्पादन बंद हो जाएगा। कंपनी स्टर्लिंग हाइट्स असेंबली फैसिलिटी में बनने वाले Ram 1500 Tradesman ट्रक पर फोकस शिफ्ट कर रही है। कंपनी की प्रवक्ता ने कहा, "हमने इनक्रेडिबल वैल्यू और कंटेंट के साथ नया 2025 Ram 1500 Tradesman पेश किया है। अपग्रेडेड इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर, बेहतर ट्रैकिंग और बेहतर सेफ्टी सिस्टम्स को लेकर कमर्शियल फ्लीट्स के लिए उपयोगी नई टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराता है।"

                                                              AUGUST 12, 2024 / 10:26 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates- वायदा की 5 कंपनियां आज जारी करेंगी नतीजे

                                                              वायदा की पांच कंपनियां आज अपने नतीजे जारी करेंगी। BALRAMPUR CHINI, VODAFONE IDEA, NALCO, NMDC और HINDUSTAN COPPER आज तिमाही नतीजे पेश करेंगी। NMDC और NALCO के रिजल्ट सुस्त रह सकते हैं।

                                                                AUGUST 12, 2024 / 10:17 AM IST

                                                                Sensex Today - सुबह 10 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                                                आज सुबह 10 बजे के आस-पास सेंसेक्स 449.37 अंक या 0.56 प्रतिशत नीचे 79,256.54 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 146.20 अंक या 0.60 प्रतिशत नीचे 24,221.30 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 993 शेयर बढ़े। जबकि 817 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

                                                                  AUGUST 12, 2024 / 9:55 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates- AMARA RAJA ने पियाजियो व्हीकल्स के साथ किया करार

                                                                  अमारा राजा एडवांस्ड सेल टेक्नोलॉजीज ने पियाजियो व्हीकल्स के साथ करार किया। कंपनी EVs के लिए लिथियम बैटरी, चार्जर्स की सप्लाई करेगी। अमारा राजा एडवांस सेल टेक्नोलॉजीज ये कंपनी की सब्सिडियरी है। इटली की पियाजियो ग्रुप की भारतीय सब्सिडियरी पियाजियो व्हीकल्स है।

                                                                    AUGUST 12, 2024 / 9:35 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates- F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

                                                                    एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक के नाम बंधन बैंक, बायोकॉन, ग्रैन्यूल्स इंडिया, सेल हैं। एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक के नाम आदित्य बिड़ला कैपिटल, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, बिड़लासॉफ्ट, जीएनएफसी, हिंदुस्तान कॉपर, इंडिया सीमेंट्स, इंडियामार्ट इंटरमेश, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस, पंजाब नेशनल बैंक, आरबीएल बैंक हैं। एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक की संख्या शून्य है।

                                                                      AUGUST 12, 2024 / 9:22 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates- बाजार की कमजोर शुरुआत

                                                                      भारतीय बाजारों का आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन कमजोर शुरुआत हुई है। इस पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का असर देखने को मिल रहा है। निफ्टी करीब 50 अंक नीचे खुले। सेंसेक्स करीब 250 अंक नीचे खुला। इसके बाद दोनों बेंचमार्क में गिरावट बढ़ती गई। तकरीबन सारे सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में नजर आये

                                                                        AUGUST 12, 2024 / 9:14 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates- बैंक निफ्टी के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

                                                                        पिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस बैंक निफ्टी के लिए 50,649, 50,725, और 50,848 पर नजर आ रहा है। पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट 50,403, 50,328, और 50,205 पर दिख रहा है। फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस 51078, 51,519 पर नजर आ रहा है। फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट 49,712, 48,853 पर नजर आ रहा है

                                                                          AUGUST 12, 2024 / 9:10 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates- Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

                                                                          पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट निफ्टी के लिए 24,325, 24,299 और 24,258 के लेवल पर नजर आ रहा है। पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस 24,408, 24,433 और 24,475 पर दिख रहा है

                                                                            AUGUST 12, 2024 / 9:09 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates- पुट ऑप्शन डेटा का सेट अप

                                                                            निफ्टी में 24,000 की स्ट्राइक पर 40.41 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

                                                                              AUGUST 12, 2024 / 9:09 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates- कॉल ऑप्शन डेटा का सेट अप

                                                                              वीकली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 87.13 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

                                                                                AUGUST 12, 2024 / 9:06 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates- आज के लिए कैसा है बाजार का Trade setup

                                                                                पिछले कारोबारी दिन यानी 9 अगस्त को बाजार एक फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। लेकिन ये शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज (10 और 21-डे ईएमए) से ऊपर नहीं टिक पाया जो 24,400 अंक के आसपास स्थित है। मजबूती दिखाने के लिए निफ्टी को अब 24,700 की ओर आगे बढ़ना होगा। यह एक अहम लेवल स्तर है जो 5 अगस्त को बने बियरिश गैप का ऊपरी छोर है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी 24,400 से ऊपर बंद होने और टिकने में विफल रहता है तो 24,100-24,000 के जोन में सपोर्ट के साथ कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। निफ्टी 50 ने बीते हफ्ते की क्लोजिंग 1.4 फीसदी की गिरावट के साथ 24,368 पर की।

                                                                                  AUGUST 12, 2024 / 9:00 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates- बाजार का बड़ा हिस्सा अभी भी कमजोरी के पक्ष में - कोटक सिक्योरिटीज

                                                                                  कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कहना है कि तकनीकी रूप से, बाजार का बड़ा हिस्सा अभी भी कमजोरी के पक्ष में है। हालांकि, जब तक 24200/79200 से ऊपर कारोबार कर रहा है, तब तक पुलबैक फॉर्मेशन के 20-डे एसएमए या 24,525/80,400 तक जारी रहने की उम्मीद है। ऐसे में आगे भी तेजी जारी रह सकती है, जो बाजार को 24625/80800 तक ले जा सकती है। दूसरी ओर, नीचे की तरफ 24200/79200 के टूटने से बिक्री का दबाव बढ़ सकता है। जिससे बाजार 24,00/78,700 या 50-डे एसएमए और फिर 23850/78200 तक फिसल सकता है।

                                                                                  बैंक निफ्टी के लिए, 50,000 बुल्स के लिए तत्काल रेजिस्टेंस होगा। 50000 से ऊपर जाने पर यह 50,800 और 50-दिवसीय एसएमए या 51,200 तक वापस उछल सकता है। दूसरी तरफ, 50,000 से नीचे जाने पर अपट्रेंड कमजोर होगा। ऐसा होने पर हमें 49,700-49,500 का स्तर देखने को मिल सकता है।

                                                                                    AUGUST 12, 2024 / 8:58 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates- इस हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                                                    एंजेल वन के राजेश भोसले का कहना है कि इस हफ्ते अगर निफ्टी 24,000-24,400 के दायरे से बाहर निकलता है तो तेजी बढ़ सकती है। इससे 24,400 - 24,450 से ऊपर का ब्रेकआउट उम्मीद बढ़ा सकता है। इसके बाद निफ्टी 24700 के हाल के गैप को भर सकता है। हालांकि, चल रही ग्लोबल अनिश्चितता को देखते हुए कोई भी उछाल बिकवाली का अच्छा मौका हो सकता है।

                                                                                    नीचे की ओर निफ्टी के लिए 24,100 - 24,000 पर सपोर्ट दिख रहा है। अगर ये सपोर्ट कायम नहीं रह पाता तो नियर टर्म में गिरावट बढ़ सकती है।

                                                                                    ट्रेडर्स को इन स्तरों पर बारीकी से नज़र रखनी चाहिए और अपने ट्रेडों की योजना उसी के अनुसार बनानी चाहिए। चुनिंदा क्वालिटी शेयरों पर ही दांव लगाएं। चूंकि बाजार की चाल मुख्य रूप से ग्लोबल संकेतों पर निर्भर है इसलिए ग्लोबल घटनाओं पर भी अपडेट रहना जरूरी है।

                                                                                      AUGUST 12, 2024 / 8:56 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Updates- पिछले हफ्ते कैसा रहा बाजार का हाल

                                                                                      मिलेजुले तिमाही नतीजों, आरबीआई की पॉलिसी, अमेरिकी मंदी की आशंका और भू-राजनीतिक उतार-चढ़ाव के कारण काफी ज्यादा वोलेटाइल रहे सप्ताह में व्यापक सूचकांक ने दो सप्ताह के बेहतर प्रदर्शन के क्रम को तोड़ दिया और बेंचमार्क इंडेक्सों की तुलना में कमजोर बंद हुए। निफ्टी मेटल और पीएसयू बैंक में लगभग 3 फीसदी की गिरावट आई, निफ्टी एनर्जी इंडेक्स में 2.5 फीसदी की कमजोरी आई

                                                                                      सप्ताह के दौरान, बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स, बीएसई लार्जकैप इंडेक्स और बीएसई मिडकैप इंडेक्स में क्रमशः 2 फीसदी, 1.5 फीसदीऔर 1 फीसदी की गिरावट आई। इस सप्ताह, बीएसई सेंसेक्स 1,276.04 अंक या 1.57 फीसदी की गिरावट के साथ 79,705.91 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 350.2 अंक या 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 24,367.50 पर बंद हुआ।

                                                                                      सेक्टोरल फ्रंट पर, निफ्टी मेटल और पीएसयू बैंक में लगभग 3 फीसदी की गिरावट आई, निफ्टी एनर्जी इंडेक्स में 2.5 फीसदी की कमजोरी आई, निफ्टी बैंक और आईटी इंडेक्स में 1.5 फीसदी की गिरावट आई। दूसरी ओर, निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 1.5 फीसदी की बढ़ हुई और निफ्टी हेल्थकेयर और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी आई।

                                                                                      विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 19,139.76 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 20,871.10 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

                                                                                      बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई, जिसमें फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस, सांघवी मूवर्स, न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स, लेमन ट्री होटल्स, ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स, महानगर टेलीफोन निगम, सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी के शेयरों में 15-30 फीसदी की गिरावट आई।

                                                                                        AUGUST 12, 2024 / 8:51 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Updates- EXCEL INDUSTRIES का मुनाफा हुआ 5 गुना

                                                                                        कंपनी की Q1 में आय 214 करोड़ रुपये से बढ़कर 265 करोड़ रुपये हो गई। Q1 में मुनाफा 6 करोड़ रुपये से बढ़कर 32 करोड़ रुपये हो गया

                                                                                          AUGUST 12, 2024 / 8:50 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Updates- STOVE KRAFT को हुआ 8 करोड़ का मुनाफा

                                                                                          सालाना आधार पर Q1 में आय 298 करोड़ रुपये से बढ़कर 314 करोड़ रुपये रही। Q1 में कंपनी का मुनाफा 8 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA 23 करोड़ रुपये से बढ़कर 30 करोड़ रुपये रहा। Q1 में कंपनी का मार्जिन 8% से बढ़कर 10% रहा

                                                                                            AUGUST 12, 2024 / 8:48 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Updates- SUPRIYA LIFE की आय और मुनाफा बढ़ा

                                                                                            कंपनी की Q1 में आय 132 करोड़ रुपये से बढ़कर 161 करोड़ रुपये हो गई है। Q1 में कंपनी का मुनाफा 29 करोड़ रुपये से बढ़कर 45 करोड़ रुपये हो गया

                                                                                              AUGUST 12, 2024 / 8:48 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Updates- HONASA CONSUMER का मुनाफा दोगुना के करीब

                                                                                              कंपनी का Q1 में मुनाफा 24.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 40.2 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 464.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 554 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 29.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 46.1 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 6.3% से बढ़कर 8.3% रही

                                                                                                AUGUST 12, 2024 / 8:44 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Updates- VINATI ORGANICS के अच्छे नतीजे

                                                                                                कंनपी की Q1 में आय 438 करोड़ रुपये से बढ़कर 524 करोड़ रुपये रही। Q1 में मुनाफा 69 करोड़ रुपये से बढ़कर 84 करोड़ रुपये रहा

                                                                                                  AUGUST 12, 2024 / 8:41 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Updates- METROPOLIS HEALTHCARE की आय में इजाफा

                                                                                                  सालाना आधार पर Q1 में कंपनी का मुनाफा 28.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 37.9 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 277 करोड़ रुपये से बढ़कर 313 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 63 करोड़ रुपये से बढ़कर 78 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 22.7% से बढ़कर 25% रही

                                                                                                    AUGUST 12, 2024 / 8:35 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Updates- AARTI INDUSTRIES का मुनाफा हुआ डबल

                                                                                                    सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 70 करोड़ रुपये से बढ़कर 137 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 1,414 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,855 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 201 करोड़ रुपये से बढ़कर 305 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA मार्जिन 14.2% से बढ़कर 16.4% रही

                                                                                                      AUGUST 12, 2024 / 8:32 AM IST

                                                                                                      Stock Market Live Updates- AUROBINDO PHARMA का मुनाफा बढ़ा

                                                                                                      सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 569 करोड़ रुपये से बढ़कर 918 करोड़ रुपये रहा। आय 6,850 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,567 करोड़ रुपये रही। EBITDA 1,150 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,620 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 16.8% से बढ़कर 21.4% रही

                                                                                                        AUGUST 12, 2024 / 8:22 AM IST

                                                                                                        Stock Market Live Updates- कैबिनेट ने 8 नए रेलवे प्रोजेक्ट को दी मंजूरी

                                                                                                        केंद्रीय कैबिनेट ने 8 नए रेलवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। बिहार-झारखंड समेत पूर्वोत्तर के राज्यों को कैबिनेट के इस फैसले से फायदा मिलेगा। इन प्रोजेक्ट में 24,650 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। आवास योजना में 3 करोड़ नए घर बनाने को भी मंजूरी मिली

                                                                                                          AUGUST 12, 2024 / 8:12 AM IST

                                                                                                          Stock Market Live Updates- SEBI प्रमुख पर हिंडेनबर्ग के आरोपो पर सेबी का बड़ा बयान

                                                                                                          SEBI प्रमुख पर हिंडेनबर्ग के आरोपो पर सेबी का बड़ा बयान सामने आया है। सेबी ने कहा कि चेयरपरसन ने डिस्क्लोजर नियमों का पालन किया है। रेगुलेटर ने अदाणी ग्रुप के खिलाफ जांच में ढिलाई के आरोपों का खंडन किया है। REITs को फायदा देने के आरोपों को भी ठुकरा दिया है। इसके साथ ही निवेशकों को विवेक से काम लेने की सलाह दी है

                                                                                                            AUGUST 12, 2024 / 8:06 AM IST

                                                                                                            Stock Market Live Updates- ऑफशोर फंड में निवेश सेबी प्रमुख की सफाई

                                                                                                            ऑफशोर फंड में निवेश को लेकर हिंडनबर्ग के खुलासे पर माधबी पुरी और धवल बुच ने नई सफाई जारी की। बुच दंपत्ति ने कहा कि रिपोर्ट में बताए फंड में 2015 में निवेश किया था। तब फंड का अदाणी ग्रुप के किसी बॉन्ड, इक्विटी में कोई निवेश नहीं था।

                                                                                                              AUGUST 12, 2024 / 8:00 AM IST

                                                                                                              Stock Market Live Updates- 12 अगस्त का मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                              गुड मॉर्निंग, मनीकंट्रोल हिंदी के मार्केट लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। देश और दुनिया के बाजारों की खबरें इस ब्लॉग के जरिये हम प्रस्तुत करेंगे। बाजार के बारे में खबरों को जानने के लिए इस ब्लॉग के जरिये हमारे साथ बने रहें।