Stock Market Live Updates- पिछले हफ्ते कैसा रहा बाजार का हाल
मिलेजुले तिमाही नतीजों, आरबीआई की पॉलिसी, अमेरिकी मंदी की आशंका और भू-राजनीतिक उतार-चढ़ाव के कारण काफी ज्यादा वोलेटाइल रहे सप्ताह में व्यापक सूचकांक ने दो सप्ताह के बेहतर प्रदर्शन के क्रम को तोड़ दिया और बेंचमार्क इंडेक्सों की तुलना में कमजोर बंद हुए। निफ्टी मेटल और पीएसयू बैंक में लगभग 3 फीसदी की गिरावट आई, निफ्टी एनर्जी इंडेक्स में 2.5 फीसदी की कमजोरी आई
सप्ताह के दौरान, बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स, बीएसई लार्जकैप इंडेक्स और बीएसई मिडकैप इंडेक्स में क्रमशः 2 फीसदी, 1.5 फीसदीऔर 1 फीसदी की गिरावट आई। इस सप्ताह, बीएसई सेंसेक्स 1,276.04 अंक या 1.57 फीसदी की गिरावट के साथ 79,705.91 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 350.2 अंक या 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 24,367.50 पर बंद हुआ।
सेक्टोरल फ्रंट पर, निफ्टी मेटल और पीएसयू बैंक में लगभग 3 फीसदी की गिरावट आई, निफ्टी एनर्जी इंडेक्स में 2.5 फीसदी की कमजोरी आई, निफ्टी बैंक और आईटी इंडेक्स में 1.5 फीसदी की गिरावट आई। दूसरी ओर, निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 1.5 फीसदी की बढ़ हुई और निफ्टी हेल्थकेयर और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी आई।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 19,139.76 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 20,871.10 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।
बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई, जिसमें फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस, सांघवी मूवर्स, न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स, लेमन ट्री होटल्स, ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स, महानगर टेलीफोन निगम, सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी के शेयरों में 15-30 फीसदी की गिरावट आई।