Credit Cards

Pharma stocks : चीन को लेकर ट्रंप की नरमी भी बाजार में नहीं भर पाई गरमी, इन फॉर्मा शेयरों पर है बाजार की नजर

Pharma stocks : सिप्ला 4.00 रुपए यानी 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 1558 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का लो 1,550.10 रुपए और दिन का हाई 1,563.10 रुपए है

अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 12:48 PM
Story continues below Advertisement
Pharma stocks : सिप्ला 4.00 रुपए यानी 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 1558 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का लो 1,550.10 रुपए और दिन का हाई 1,563.10 रुपए है

Pharma stocks : चीन को लेकर ट्रंप की नरमी भी बाजार में गरमी नहीं भर पाई है। निफ्टी करीब 100 प्वाइंट की गिरावट के साथ 25200 के नीचे कारोबार कर रहा है। हालांकि बैंकिंग शेयरों में अच्छी रिकवरी है। मिडकैप और स्मॉलकैप आज बाजार का साथ नहीं दे रहे हैंडर का इंडेक्स (वोलैटिलिटी इंडेक्स) INDIA VIX 10 फीसदी से ज्यादा उछला है। निफ्टी फॉर्मा इंडेक्स में 0.42 फीसदी की कमजोरी दिख रही है और यह 22,124.60 के आसपास नजर आ रहा है। इस सेगमेंट में डिवीज लैब और सिप्लाफोकस में

DIVIS LAB 134.50 अंक यानी 2.08 फीसदी की बढ़त के साथ 6,609 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, सिप्ला में 0.41 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है

सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल की पसंद

अनुज सिंघल का कहना है कि निफ्टी फार्मा और निफ्टी का वीकली रेश्यो चार्ट देखें तो साफ होता है कि निफ्टी के मुकाबले निफ्टी फार्मा के आउटपरफॉर्म करने के संकेत मिल रहे हैं। निफ्टी फार्मा के करीब ढ़ाई साल के ट्रेंडलाइन सपोर्ट से आउटपरफॉर्म करने के संकेत मिल रहे हैं। रिलेटिव स्ट्रेंथ के पैमाने पर फार्मा शेयर निफ्टी के मुकाबले मजबूत दिख रहे हैं।


Market today : Sensex 350 अंक टूटा, Nifty 25200 के नीचे, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

DIVIS LAB WEEKLY चार्ट पर दिख रहा मजबूत

अनुज सिंघल ने कहा कि DIVIS LAB WEEKLY चार्ट में एक ही कैंडल में 20 WEMA और 50 WMA पार हो गया है। सोमवार को 4 गुना से ज्यादा का डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला है। डिलिवरी वॉल्यूम एक तिमाही के शिखर पर दिख रहा है। तीन दिनों की शॉर्ट कवरिंग के बाद शानदार लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला है

CIPLA भी WEEKLY चार्ट पर मजबूत दिख रहा है। इसमें 100 WMA सपोर्ट पर खरीदारी देखने को मिली है। कल इसकी 20 WEMA और 50 WMA के ऊपर क्लोजिंग हुई है। दो दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी देखने को मिल रही है। वायदा में जोरदार लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला है।

इन शेयरों की चाल पर नजर डालें तो सिप्ला 4.00 रुपए यानी 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 1558 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का लो 1,550.10 रुपए और दिन का हाई 1,563.10 रुपए है। वहीं, डिवीज लेबरोटरी 105.50 रुपए यानी 1.63 फीसदी की बढ़त के साथ 6580 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 6,620 रुपए और दिन का लो 6,439.50 रुपए है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।