Credit Cards

मंगलवार को बाजार में दिखा मंगल, चंदन तापड़िया से जानें बाजार पर राय और जोरदार कमाई कराने वाले स्टॉक्स

निफ्टी 16300 के करीब पहुंचा लेकिन फिर भी बैंक निफ्टी इससे ज्यादा आउटपरफॉर्म करता हुआ दिखाई दे रहा है

अपडेटेड Jul 19, 2022 पर 1:49 PM
Story continues below Advertisement
मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने आज निफ्टी और बैंक निफ्टी में बाय ऑन डिक्लाइन की रणनीति से लॉन्ग पोजीशन लेने की सलाह दी

मंगलवार के दिन बाजार में मंगल ही मंगल है। निफ्टी 16300 के करीब पहुंच गया है। उधर बैंक निफ्टी आज आउटपरफॉर्म कर रहा है। ऐसे में हम ऑप्शंस के आंकड़ों के जरिये ये समझने की कोशिश करेंगे की राइटर्स इस हफ्ते के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया हैं। चंदन ने अपनी शानदार कॉल्स के साथ सस्ता ऑप्शन भी दिया।

NIFTY में राइटर्स की रेंज

आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 16300, 16400 और 16500 के लेवल पर एक्टिव नजर आये


आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 16300, 16200 और 16100 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

NIFTY BANK में राइर्टस की रेंज

आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 35700, 35900 और 36000 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 35500, 35400 और 35000 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

ITI के शेयर में 5 दिनों में दिखी 12% की तेजी, जानिये क्या रही वजह

मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया की बाजार पर राय

चंदन ने कहा कि आज बाजार में बाय ऑन डिक्लाइन की रणनीति अपनानी चाहिए। कल बाजार में आई तेजी के चलते बाजार में खरीदारी का मूड दिख रहा है इसलिए हम निफ्टी पर बुलिश जायेंगे। चंदन ने कहा कि निफ्टी में 16161 के स्टॉपलॉस के साथ 16500 के टारगेट के लिए लॉन्ग पोजीशन बनाई जा सकती है।

वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो आज बैंक निफ्टी काफी मजबूत लग रहा है। ये आउटपरफॉर्म कर रहा है। इसमें एक परफेक्ट बुलिश कैंडल बना है लिहाजा इसमें हमारी लॉन्ग पोजीशन बनाने की राय होगी। इसमें भी डिप पर खरीदारी करने में समझदारी होगी। वैसे आज के दिन के हमारा मानना है कि निफ्टी की तुलना में बैंक निफ्टी अच्छा परफॉर्म करता हुआ दिखाई दे सकता है। बैंक निफ्टी में चंदन ने 35250 के स्टॉपलॉस के साथ 36000 के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी।

मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया के ट्रेडिंग आइडियाज

AXIS BANK JULY Fut: खरीदें-697.95 रुपये, स्टॉपलॉस-680 रुपये, लक्ष्य-725 रुपये

ABB INDIA JULY Fut: खरीदें-2629 रुपये, स्टॉपलॉस-2580 रुपये, लक्ष्य-2720 रुपये

HAVELLS INDIA JULY Fut: खरीदें-1269 रुपये, स्टॉपलॉस-1250 रुपये, लक्ष्य-1310 रुपये

शेयर बाजार का कमाई वाला खेल जिसमें खिलाड़ी करेंगे मुकाबला और आपकी होगी कमाई

चंदन तापड़िया का सुझाया सस्ता ऑप्शन जो दिलाएगा तगड़ा मुनाफाः AXIS BANK

चंदन तापड़िया ने सस्ता ऑप्शन भी आज एक्सिस बैंक से ही चुना है। उन्होंने कहा कि इस बैंकिंग स्टॉक में आगे अच्छी तेजी नजर आ सकती है लिहाजा इसकी जुलाई की एक्सपायरी वाली 700 के स्ट्राइक वाली कॉल 14.70 रुपये के आस-पास खरीदनी चाहिए। इसमें 21 से 22 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। हालांकि इसमें 8 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।