Pravesh Gour, SWASTIKA INVESTMART
Pravesh Gour, SWASTIKA INVESTMART
ऐसा लगता है कि निफ्टी ने 15,183 के स्तर के आसपास एक नियर टर्म बॉटम बना लिया है। हालांकि इसके लिए 15,950 पर एक इमीडिएट रजिस्टेंस दिख रहा है। अगर निफ्टी ये लेवल पार कर लेता है तो फिर इसमें एक शॉर्ट कवरिंग रैली देखने को मिल सकती है और निफ्टी 16,200-16,500 की तरफ जाता दिख सकता है। वहीं नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 15700 पर सपोर्ट दिख रहा है। उसके बाद 15,500-15,350 पर अगला सपोर्ट है। रुपया अपने रिकॉर्ड लो पर दिख रहा है जो चिंता की विषय है। हालांकि रुपए की कमजोरी से आईटी शेयरों को फायदा हो सकता है।
बैंक निफ्टी ने भी 32,500 के स्तर पर एक अच्छा बेस बना लिया है। हालांकि इसके लिए 34,000 के 20-DMA पर इमीडिएट हर्डल है। अगल ये बाधा टूट जाती है तो बैंक निफ्टी हमें 34,500-35,000 के तरफ शॉर्ट कवरिंग रैली देखने को मिल सकती है। नीचे की तरफ बैंक निफ्टी को 33500-33000 पर सपोर्ट दिख रहा है।
अब आगे बाजार की दिशा तय करने में रुस-यूक्रेन वार , कमोडिटी की कीमतें और आने वाले इकोनॉमिक डेटा जैसे ग्लोबल संकेत अहम भूमिका निभाएंगे। घरेलू बाजार पर नजर डालें तो ऑटो सेक्टर के मासिक बिक्री आंकड़े और मॉनसून के चाल पर बाजार की नजर रहेगी।
जून महीने के एफएंडओ एक्सपायरी के पहले बाजार वौलेटाइल रहेगा। हालांकि बाजार अभी भी ओवरसोल्ड जोन में है। ऐसे में एक शॉर्ट कवरिंग रैली की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता ।
आज के 3 buy कॉल जिनमें शॉर्ट टर्म में हो सकती है जोरदार कमाई
Jamna Auto Industries: Buy | LTP: Rs 117.65 | इस स्टॉक में 110 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 130 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 10 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
PSP Projects: Buy | LTP: Rs 559 |इस स्टॉक में 520 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 625 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 12 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
KPIT Technologies: Buy | LTP: Rs 516 | इस स्टॉक में 480 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 570 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 10 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।