Get App

Maruti Suzuki पर 39 ब्रोकरेजेस से मिली बाय, 8 से होल्ड और 6 से सेल रेटिंग, आपकी क्या होगी स्टॉक पर रणनीति?

Maruti Suzuki के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्मों की बढ़िया रेटिंग्स की वजह से स्टॉक छह हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंचा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 15, 2022 पर 12:26 PM
Maruti Suzuki पर 39 ब्रोकरेजेस से मिली बाय, 8 से होल्ड और 6 से सेल रेटिंग, आपकी क्या होगी स्टॉक पर रणनीति?
Maruti Suzuki का शेयर आज के कारोबार में 1% बढ़कर 7,853 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया

मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के शेयर छह सप्ताह के उच्चतम स्तर के करीब कारोबार कर रहे हैं। कई विश्लेषकों ने नए प्रोडक्ट्स पर मार्जिन में सुधार, मजबूत मांग, आपूर्ति में सुधार और कमोडिटी की कीमतों में स्थिरता की उम्मीद जताई है। इन विश्लेषकों ने इस शेयर पर लक्ष्य को भी बढ़ाया है। जिसके चलते आज इस ऑटो स्टॉक में तेजी नजर आ रही है।

आज के कारोबार में ये दिग्गज ऑटो स्टॉक 1% बढ़कर 7,853 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया। इस साल अब तक यह 5 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ चुका है।

मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज ने 10,000 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग बनाए रखी है। हाल ही में ब्रोकरेज यूबीएस ने भी अपनी खरीदारी की रेटिंग बनाए रखी और इसका लक्ष्य 10,000 रुपये तय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें