मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के शेयर छह सप्ताह के उच्चतम स्तर के करीब कारोबार कर रहे हैं। कई विश्लेषकों ने नए प्रोडक्ट्स पर मार्जिन में सुधार, मजबूत मांग, आपूर्ति में सुधार और कमोडिटी की कीमतों में स्थिरता की उम्मीद जताई है। इन विश्लेषकों ने इस शेयर पर लक्ष्य को भी बढ़ाया है। जिसके चलते आज इस ऑटो स्टॉक में तेजी नजर आ रही है।