Credit Cards

माइंडट्री के मजबूत Q1 नतीजों के बाद आज शेयर 2% टूटा, ब्रोकरेज फर्मों से जानें खरीदें, बेचें या करें होल्ड

कंपनी के नए कॉन्ट्रैक्ट 46% के उछाल के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गये जबकि सीसी आय ग्रोथ भी 5.5 प्रतिशत रही

अपडेटेड Jul 14, 2022 पर 1:52 PM
Story continues below Advertisement
MORGAN STANLEY ने MINDTREE पर EQUAL-WEIGHT रेटिंग देकर शेयर के लिए 4,450 रुपये का लक्ष्य तय किया है

वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में माइंडट्री (MINDTREE) के मजबूत नतीजे आये हैं। कंपनी के डॉलर रेवेन्यू में 4% की बढ़त देखने को मिली। मार्जिन में भी हल्की ग्रोथ रही। कंपनी के नए कॉन्ट्रैक्ट रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गये। इसमें 46% का उछाल देखने को मिला। पहली तिमाही में कंपनी की CC आय ग्रोथ 5.5% रही।

वित्त वर्ष 2023 (FY23) में मार्जिन 20% से ज्यादा रहने का गाइडेंस दिया है। ट्रैवल सेगमेंट में सबसे ज्यादा 11.3% की ग्रोथ रही। कंपनी के रिटेल और CPG सेगमेंट में दबाव देखने को मिला। कंपनी के यूरोप कारोबार में 13.6% की कमजोरी रही। इस दौरान कंपनी का एट्रिशन रेट 23.8% से बढ़कर 24.5% हुआ। हालांकि पहली तिमाही के दौरान कंपनी ने 2,394 नए कर्मचारियों को भर्ती किया। जबकि Q1 में 13 नए क्लाइंट जोड़े हैं।

BROKERAGES ON MINDTREE


MORGAN STANLEY की MINDTREE पर निवेश राय

MORGAN STANLEY ने MINDTREE पर राय देते हुए इस पर EQUAL-WEIGHT रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर के लिए 4,450 रुपये का लक्ष्य तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के Q1 नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं। कंपनी द्वारा 20% की मार्जिन बरकरार रखने के लक्ष्य तय किये गये हैं। अस्थिर मैक्रो माहौल के कारण डिमांड के बारे में अनिश्चितता पैदा हो रही है। हमने बैलेंस्ड रिस्क-रिवार्ड के चलते इस पर इक्वल-वेट रेटिंग दी है।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

NOMURA की MINDTREE पर निवेश राय

NOMURA की MINDTREE पर राय व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्होंने इस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसके लिए उन्होंने 2910 रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है। उनका कहना है कि उन्होंने FY23-24 के लिए कंपनी का EPS अनुमान 2-3% बढ़ाया है। कंपनी के नतीजे सभी पैमाने पर उम्मीद से बेहतर रहे हैं और कंपनी की मार्जिन भी शानदार रही है। इसके अलावा कर्मचारियों की संख्या में इजाफा होने से ये संकेत मिल रहा है कि कंपनी की मजबूत ग्रोथ आगे भी जारी रहेगी।

JEFFERIES की MINDTREE पर निवेश राय

JEFFERIES ने MINDTREE पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2490 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के नये कॉन्ट्रैक्ट $57 करोड़ डॉलर के साथ रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गये हैं। मैनेजमेंट का कहना है कि H1FY23 में मजबूत डिमांड देखने को मिलेगी।

आज सुबह 9:17 बजे माइंडट्री का शेयर बीएसई पर 54.35 रुपये या 1.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,845.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।