Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Jul 14, 2022 पर 8:25 AM
Story continues below Advertisement
HDFC MUTUAL FUND ने 235 रुपये प्रति शेयर के भाव पर RITES के 31.18 लाख शेयर बेचे

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) MINDTREE <GREEN>

Q1 में आय 4% बढ़कर $39.93 करोड़, EBIT बढ़कर 598.2 करोड़ रुपये हुई


2) LTI <GREEN>

MINDTREE ने Q1 में पेश किए अच्छे नतीजे, शेयर में तेजी संभव है

3) LTTS <GREEN>

MINDTREE ने Q1 में पेश किए अच्छे नतीजे, शेयर में तेजी संभव है

4) TATA METALIKS <RED>

Q1 में मुनाफा 98.71% घटकर 1.22 करोड़ रुपये हुआ, मार्जिन भी घटकर 3.62% हुई

5) RITES <RED>

HDFC MUTUAL FUND ने 235/शेयर के भाव पर 31.18 लाख शेयर बेचे

6) ZYDUS WELLNESS <GREEN>

NIPPON INDIA MF ने 1540 रुपये/शेयर के भाव पर 9.36 लाख शेयर खरीदे, PIONEER INVESTMENT FUND ने 8.07 लाख शेयर बेचे

7) VEDANTA <GREEN>

21 रुपये/शेयर डिविडेंड देगी HINDUSTAN ZINC, शेयर में तेजी संभव है

8) TATA POWER <GREEN>

कंपनी को 600 MW पावर प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला, कर्नाटक में पावर प्रोजेक्ट लगाने के लिए ऑर्डर मिला

9) JSW ENERGY <GREEN>

सब्सिडियरी JSW Neo Energy को 300 MW का ऑर्डर मिला, सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन की तरफ से ऑर्डर मिला। कंपनी 2 GW विंड एनर्जी प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। 1.26 MW प्रोजेक्ट मौजूदा तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है।

10) INFOSYS <GREEN>

Q1 के नतीजों से पहले आज शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है

Mindtree Q1 Results: कंपनी का नेट प्रॉफिट 37% बढ़कर 471.6 करोड़ रुपए रहा, आमदनी 36% बढ़ी

नीरज वाजपेयी की टीम

1- HUL (Green)

एग्री कमोडिटी की कीमतों में गिरावट से शेयर में तेजी की उम्मीद है

2-ITC (Green)

एग्री कमोडिटी की कीमतों में गिरावट से शेयर में तेजी की उम्मीद है

3- BRITANNIA (Green)

एग्री कमोडिटी की कीमतों में गिरावट से शेयर में तेजी की उम्मीद है

4-MS BECTOR (Green)

एग्री कमोडिटी की कीमतों में गिरावट से शेयर में तेजी की उम्मीद है

5- GODREJ CONSUMER (Green)

एग्री कमोडिटी की कीमतों में गिरावट से शेयर में तेजी की उम्मीद है

6-AVENUE SUPERMARTS (Green)

एग्री कमोडिटी की कीमतों में गिरावट से शेयर में तेजी की उम्मीद है

7-IOC (Red)

डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड 79.64/$ तक गिरा रुपया, शेयर में दबाव संभव है

8-BPCL (Red)

डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड 79.64/$ तक गिरा रुपया, शेयर में दबाव संभव है

9-HPCL (Red)

डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड 79.64/$ तक गिरा रुपया, शेयर में दबाव संभव है

10-ROLEX RINGS (Green)

108 के ऊपर डॉलर इंडेक्स कायम, शेयर में तेजी की उम्मीद है

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।