Credit Cards

Mindtree Q1 Results: कंपनी का नेट प्रॉफिट 37% बढ़कर 471.6 करोड़ रुपए रहा, आमदनी 36% बढ़ी

दिग्गज आईटी कंपनी माइंडट्री ने आज वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिये हैं

अपडेटेड Jul 13, 2022 पर 4:59 PM
Story continues below Advertisement
कंपनी की आय 3121.1 करोड़ रुपये रही जबकि इसकी आय 3,086 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था

आईटी सेक्टर की देश की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस के नतीजे जारी होने के साथ आईटी सेक्टर की कंपनियों के नतीजे जारी होने का सिलसिला शुरू हो चुका है। एचसीएल टेक के नतीजे आने के बाद आज एक और दिग्गज आईटी कंपनी माइंडट्री लिमिटेड (Mindtree Ltd) ने आज अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिये हैं। कंपनी का सालाना आधार पर जून तिमाही का मुनाफा 37.3% बढ़कर 471.6 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 343.3 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 471.6 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 456 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। कंपनी की आय पहली तिमाही के दौरान 36.2% बढ़कर 3121.1 करोड़ रुपये रही जबकि इसके 3,086 करोड़ रुपये रहने का अंदाजा लगाया गया था। वहीं पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी की आय 2,291.7 करोड़ रुपये रही थी।

HCL Tech के CFO प्रतीक अग्रवाल ने कहा - रिकॉर्ड हाई के करीब है पाइप लाइन और आनेवाली तिमाहियों में मार्जिन में होगा सुधार


वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही में कंपनी का EBIT 598.2 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 565 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वहीं इसी अवधि के दौरान कंपनी का EBIT मार्जिन 19.2% रहा जबकि इसके 18.3% रहने का अनुमान लगाया गया था।

डॉलर में कंपनी की आय पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के दौरान कंपनी की डॉलर आय 39.93 करोड़ डॉलर रही जबकि इसके 39.95 करोड़ डॉलर रहने का अनुमान लगाया गया था।

तिमाही आधार के आंकड़ों पर नजर डालें तो कंपनी की डॉलर आय पिछली तिमाही के 38.38 करोड़ डॉलर से बढ़कर 39.93 करोड़ डॉलर हो गई। तिमाही आधार पर कंपनी का EBIT पिछली तिमाही के 548.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 598.2 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की EBIT मार्जिन पिछली तिमाही के 18.9% से बढ़कर जून तिमाही में 19.2% हो गई है।

Dealing Rooms ने आज इन 2 स्टॉक्स में दी तेजी की सलाह, HNI ने इस शेयर में की है खरीदारी

नतीजे जारी करते हुए कंपनी ने बताया कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में 13 नए क्लाइंट जोड़े हैं। इसके अलावा इस अवधि में कंपनी ने 2,384 नए कर्मचारियों को भर्ती किया है।

वहीं तिमाही आधार पर कंपनी के एट्रीशन रेट (नौकरी छोड़नेवालों की दर) में भी इजाफा नजर आया है। कंपनी के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी का एट्रीशन रेट बढ़कर 24.5% हो गया जबकि पिछली तिमाही में कंपनी का एट्रीशन रेट 23.8% रहा था।

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।