आईटी सेक्टर की देश की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस के नतीजे जारी होने के साथ आईटी सेक्टर की कंपनियों के नतीजे जारी होने का सिलसिला शुरू हो चुका है। एचसीएल टेक के नतीजे आने के बाद आज एक और दिग्गज आईटी कंपनी माइंडट्री लिमिटेड (Mindtree Ltd) ने आज अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिये हैं। कंपनी का सालाना आधार पर जून तिमाही का मुनाफा 37.3% बढ़कर 471.6 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 343.3 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 471.6 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 456 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। कंपनी की आय पहली तिमाही के दौरान 36.2% बढ़कर 3121.1 करोड़ रुपये रही जबकि इसके 3,086 करोड़ रुपये रहने का अंदाजा लगाया गया था। वहीं पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी की आय 2,291.7 करोड़ रुपये रही थी।
वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही में कंपनी का EBIT 598.2 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 565 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वहीं इसी अवधि के दौरान कंपनी का EBIT मार्जिन 19.2% रहा जबकि इसके 18.3% रहने का अनुमान लगाया गया था।
डॉलर में कंपनी की आय पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के दौरान कंपनी की डॉलर आय 39.93 करोड़ डॉलर रही जबकि इसके 39.95 करोड़ डॉलर रहने का अनुमान लगाया गया था।
तिमाही आधार के आंकड़ों पर नजर डालें तो कंपनी की डॉलर आय पिछली तिमाही के 38.38 करोड़ डॉलर से बढ़कर 39.93 करोड़ डॉलर हो गई। तिमाही आधार पर कंपनी का EBIT पिछली तिमाही के 548.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 598.2 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की EBIT मार्जिन पिछली तिमाही के 18.9% से बढ़कर जून तिमाही में 19.2% हो गई है।
नतीजे जारी करते हुए कंपनी ने बताया कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में 13 नए क्लाइंट जोड़े हैं। इसके अलावा इस अवधि में कंपनी ने 2,384 नए कर्मचारियों को भर्ती किया है।
वहीं तिमाही आधार पर कंपनी के एट्रीशन रेट (नौकरी छोड़नेवालों की दर) में भी इजाफा नजर आया है। कंपनी के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी का एट्रीशन रेट बढ़कर 24.5% हो गया जबकि पिछली तिमाही में कंपनी का एट्रीशन रेट 23.8% रहा था।