Credit Cards

Movers & Shakers: 5 हफ्ते से जारी तेजी थमी, बीते हफ्ते इन शेयरो में रही जोरदार हलचल

टाइटन के शेयरों में पिछले हफ्ते 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। टाटा ग्रुप की ये कंपनी अमेरिका और पश्चिम एशिया में विस्तार पर काम कर रही है। इस खबर के चलते ये शेयर पिछले हफ्ते तेजी में रहा

अपडेटेड Aug 28, 2022 पर 3:38 PM
Story continues below Advertisement
एक रिपोर्ट के मुताबिक आरबीआई से लाइसेंस प्राप्त होने के बाद ही SBI Cards and Payment Services क्रेडिट कार्ड जारी कर सकेगी

26 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में भारतीय बाजारों में लगातार 5 हफ्तों की तेजी को ब्रेक लग गया। मिले ग्लोबल संकेतों की बीच बाजार एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ। पिछले कारोबारी हफ्ते सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 58834 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 200 अंकों की गिरावट के साथ 17559 के स्तर पर बंद हुआ। टेक्नोलॉजी, फार्मा, फाइनेंशियल सर्विसेज, चुनिंदा एफएमसीजी और ऑटो शेयरों पर दबाव देखने को मिला था। हालांकि ब्रॉडर मार्केट आउटपरफार्म करता दिखा था। निफ्टी मिडकैप 0.35 फीसदी और स्मॉलकैप 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। हालांकि इस महीने अब तक सेंसेक्स निफ्टी में 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

RBL Bank | CMP: Rs 2089.55 | पिछले हफ्ते आरबीएल बैंक में 24 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। अमेरिका स्थित एक फंड ने कंपनी में ब्लॉक डील के जरिए 50 करोड़ रुपए के शेयरों की खारीदारी की है। इस खबर के चलते ये शेयर पिछले पूरे हफ्ते जोश में रहा।


IDBI Bank | CMP: Rs 45.75 | पिछले हफ्ते आईडीबीआई बैंक में 14 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली। ब्लूमबर्ग की एक रिपो4ट के मुताबिक सरकार आईडीबीआई बैंक में 51 फीसदी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है। बता दें कि IDBI Bank में एलआईसी और सरकार दोनों की संयुक्त हिस्सेदारी 98 फीसदी हिस्सेदारी है।

NMDC | CMP: Rs 122.95 | बीते हफ्ते इस शेयर में भी 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली। सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के तीन जिलों में आयरन ओर की उत्पादन सीमा में बढ़ोतरी कर दी है। इस खबर के चलते NMDC में अच्छी तेजी आई।

PB Fintech | CMP: Rs 512.15 | पीबी फिनटेक का शेयर बीते हफ्ते 7 फीसदी से ज्यादा गिरे हैं। कंपनी ने कुछ सब्सिडयरीज में निवेश किया है और अबू धाबी ने एक नई सब्सिडियरी बनाई है। हालांकि दोपहर, 12.45 बजे शेयर में तेजी सीमित हो गई और यह लगभग 0.80 फीसदी मजबूत होकर 516.80 रुपये पर कारोबार कर रहा है। कंपनी ने ये भी कहा है कि वह अगले 3-4 साल में मुनाफे मे आ जाएगी। लेकिन इन सबका कंपनी के शेयरों पर कोई पॉजिटिव असर पड़ता नहीं दिखा है।

Market Next Week: अगले हफ्ते बाजार में करनी है जोरदार कमाई तो इन अहम बातों पर रखें नजर

Devyani International | CMP: Rs 185.25 | देवयानी इंटरनेशनल बीते हफ्ते 6 फीसदी से ज्यादा टूटा है। हालांकि कंपनी ने 30 जून 2022 को खत्म हुई तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है। Devyani International भारत में Yum ब्रांड की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है और यह भारत में नॉन exclusive बेसिस पर QSR चेन चलाने वाली सबसे बड़ी ऑपरेटरों में से एक है। कंपनी में पिछले हफ्ते ये बड़ी ब्लॉक डील भी हुई थी।

Berger Paints | CMP: Rs 660.15 | बीते हफ्ते इस शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। पहली तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहा है। लेकिन इस अवधि में इसका वॉल्यूम एशियन पेंट से कम रहा है।

Titan Company | CMP: Rs 2532.90 | टाइटन के शेयरों में पिछले हफ्ते 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। टाटा ग्रुप की ये कंपनी अमेरिका और पश्चिम एशिया में विस्तार पर काम कर रही है। इस खबर के चलते ये शेयर पिछले हफ्ते तेजी में रहा।

APL Apollo Tubes | CMP: Rs 976.15 | एपीएल अपोलो के शेयरों में पिछले हफ्ते 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि कंपनी के बोर्ड ने 31 मार्च 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए 3.5 रुपये प्रति शेयर (175%) के डिविडेंड का ऐलान किया है। इस डिविडेंड के भुगतान के लिए 5 सितंबर 2022 को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। कंपनी ने यह भी कहा है कि कंपनी के आगामी AGM में इस डिविडेंड को मंजूरी दे दी जाती है तो इसका भुगतान 12 सितंबर के बाद किया जाएगा। बताते चलें कि APL Apollo Tubes एक लॉर्ज कैप कंपनी है जो भारत में स्ट्रक्चरल स्टील ट्यूब बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी की उत्पादन क्षमता 26 लाख टन सालाना है। कंपनी 1,100 से ज्यादा प्रकार के ट्यूब बनाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।