Credit Cards

Multibagger Stock : कमजोर लिस्टिंग के बाद 5 गुना से ज्यादा चढ़ा शेयर, दो साल से कम वक्त में दिया कमाल का रिटर्न

यदि किसी इनवेस्टर ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में लिस्टिंग के दिन निवेश किया होता तो उसकी रकम आज बढ़कर 5.70 लाख रुपये हो जाती

अपडेटेड Jun 12, 2022 पर 11:52 AM
Story continues below Advertisement
Angel One के शेयरों की 5 अक्टूबर, 2020 को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर कमजोर लिस्टिंग हुई थी

Multibagger stock : कोविड के बाद स्टॉक मार्केट को न सिर्फ कई मल्टीबैगर स्टॉक मिले हैं, बल्कि कई मल्टीबैगर IPO भी सामने आए हैं। एंजिल वन (Angel One) भी ऐसा ही एक IPO है। इस फिनटेक कंपनी का पब्लिक इश्यू सितंबर, 2020 में 305 रुपये से 306 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के प्राइस बैंड पर लॉन्च हुआ था। Angel One के शेयर की आज लगभग 1,460 रुपये की कीमत है। इस प्रकार लिस्टिंग के बाद दो साल से भी कम वक्त में इस शेयर की कीमत लगभग पांच गुनी हो चुकी है।

दो साल पहले डिस्काउंट पर हुई थी लिस्टिंग

Angel One के शेयरों की 5 अक्टूबर, 2020 को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर कमजोर लिस्टिंग हुई थी। फिनटेक कंपनी का शेयर 306 रुपये के अपर प्राइस बैंड की तुलना में लगभग 10 फीसदी गिरावट के साथ 275 रुपये पर खुला था। उसके बाद से अभी तक शेयर का दमदार प्रदर्शन रहा है।


Stock Market : इन 10 फैक्टर्स पर रखें नजर, अगर अगले हफ्ते बाजार में दांव लगाने की है तैयारी

एक महीने में 10 फीसदी चढ़ा शेयर

पिछले एक महीने में यह शेयर लगभग 10 फीसदी मजबूत होकर 1,335 रुपये से बढ़कर 1,460 रुपये के स्तर तक पहुंच चुका है। वर्ष 2022 में Angel One के शेयरों ने निवेशकों को 20 फीसदी का रिटर्न दिया है और 1,215 रुपये से 1,460 रुपये के स्तर तक पहुंच गए हैं।

इसी प्रकार, लिस्टिंग के बाद यह मल्टीबैगर स्टॉक 257 रुपये से बढ़कर 1,460 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है। इस प्रकार दो साल से भी कम वक्त में इस शेयर ने 470 फीसदी का रिटर्न दिया है।

IRCTC के शेयर 52 वीक हाई से 50 फीसदी नीचे, क्या इस समय आपको करना चाहिए निवेश

दो साल से कम वक्त में एक लाख रुपये हुए 5.70 लाख

इसकी शेयर प्राइस हिस्ट्री पर गौर करें तो यदि इस फिनटेक कंपनी के शेयर में 2022 की शुरुआत में किसी ने 1 लाख रुपये लगाए होते तो यह बढ़कर 1.20 लाख रुपये हो जाते। वहीं यदि किसी इनवेस्टर ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में लिस्टिंग के दिन निवेश किया होता तो उसकी रकम आज बढ़कर 5.70 लाख रुपये हो जाती।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।