Credit Cards

IRCTC के शेयर 52 वीक हाई से 50 फीसदी नीचे, क्या इस समय आपको करना चाहिए निवेश

Proficient Equities Limited के मनोज डालमिया का कहना है कि IRCTC का शेयर वर्तमान में अपने 200 DEMA के नीचे नजर आ रहा है। हमें उम्मीद है कि यह गिरावट 550 से 535 रुपये तक जा सकता है

अपडेटेड Jun 11, 2022 पर 1:32 PM
Story continues below Advertisement
IRCTC के शेयरों के आउटलुक पर बात करते हुए आशिका ग्रुप के तीर्थंकर दास का कहना है कि IRCTC के शेयरों में 640-650 रुपये के आसपास बेस बनता नजर आ रहा है

IRCTC share price : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरर्रोपेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation-IRCTC) के शेयर अक्टूबर 2021 में 1279 के स्तर का 52वीक हाई छूने के बाद लगातार दबाव में हैं। रूस-यूक्रेन वॉर के शुरू होने के बाद से ही यह इंडियन रेलवे PSU स्टॉक दबाव में है। वर्तमान में यह शेयर 644 रुपये के आसपास नजर आ रहा है जो इसके 52 वीक के हाई से 50 फीसदी नीचे है।

IRCTC के शेयरों के आउटलुक पर बात करते हुए आशिका ग्रुप के तीर्थंकर दास का कहना है कि IRCTC के शेयरों में 640-650 रुपये के आसपास बेस बनता नजर आ रहा है। यह स्टॉक 2021 का टॉप परफॉर्मर रहा है। अब इसमें 625 और 690 रुपये के बीच कंसोलिडेटेड देखने को मिल रहा है। हालांकि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह शेयर अब कंसोलिडेशन जोन से बाहर निकलकर तेजी का रूख करेगा। इस तरह के किसी साफ संकेत के लिए हमें अभी कुछ और इंतजार करना होगा।

शेयर इंडिया के रवि सिंह का कहना है कि इस स्टॉक में अभी और कमजोरी आ सकती है। इसका चार्ट पैटर्न कमजोर है। यह स्टॉक हमें नीचे की तरफ 655 रुपए का स्तर छूता दिख सकता है। ऐसे में किसी निवेशक के इस स्टॉक में वर्तमान लेवल पर कोई नई पोजीशन लेने से बचने की सलाह होगी। उन्होंने यह भी कहा कि IRCT एक कर्जमुक्त कंपनी है। इंटरनेट ट्रेन टिकट बुकिंग कारोबार में इसका एकाधिकार है। ऐसे में जब ये स्टॉक बेस बिल्डिंग प्रॉसेस से बाहर निकलता नजर आए तब इसमें लंबे अवधि के नजरिए से निवेश करना चाहिए।


Elon Musk की कंपनी टेस्ला की Stock Split की तैयारी, लैरी एलिसन नहीं करेंगे बोर्ड में शामिल होने की दावेदारी

Proficient Equities Limited के मनोज डालमिया का कहना है कि IRCTC का शेयर वर्तमान में अपने 200 DEMA के नीचे नजर आ रहा है। हमें उम्मीद है कि यह गिरावट 550 से 535 रुपये तक जा सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।