Kajaria Ceramics Share : भारत में सेरेमिक और विट्रीफाइड टाइल बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी कजारिया सेरेमिक्स (KJC) रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले गुरुवार, 15 सितंबर को एक्स डिविडेंड होने के कारण सुर्खियों में रहेगी। कंपनी वित्त वर्ष 22 के लिए 3 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। शेयरहोल्डर्स को 22 अक्टूबर से पहले डिविडेंड मिलने का अनुमान है। एक्स-डेट से पहले भले ही दबाव दिखे, लेकिन पिछले दो साल में शेयर की कीमत दोगुनी हो चुकी है।
तीन महीने में 22 फीसदी चढ़ा शेयर
बुधवार को केजेसी का शेयर 1.22 फीसदी गिरकर 1,178.35 रुपये पर बंद हुआ। पिछले तीन महीनों के दौरान कजारिया का शेयर 22 फीसदी से ज्यादा मजबूत हो चुका है। हालांकि सालाना आधार पर स्टॉक के प्रदर्शन में खासा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। पिछले एक साल में शेयर लगभग 2.50 फीसदी मजबूत हुआ है और दो साल में शेयर ने 127 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है। शेयर 14 सितंबर, 2020 को 520 रुपये के स्तर पर था।
इस मिडकैप कंपनी की मार्केट वैल्यू फिलहाल लगभग 18,770 करोड़ रुपये है।
22 अक्टूबर तक मिल जाएगा डिविडेंड
कंपनी ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर 3 रुपये (300 फीसदी) प्रति इक्विटी शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है।
कंपनी ने 31 अगस्त को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था कि अगर एजीएम में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मंजूरी मिलती है तो 22 अक्टूबर, 2022 को या उससे पहले डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा।
इस डिविडेंड के लिए वही शेयरहोल्डर्स इलिजिबल होंगे, जिनके नाम शुक्रवार, 16 सितंबर को बिजनेस ऑवर्स समाप्त होने तक रजिस्टर में नजर आएंगे, जो एनएसडीएल और सीडीएसएल तैयार करता है।
वित्त वर्ष 22 में कंपनी ने 8 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड भी दिया है। इस प्रकार कंपनी वित्त वर्ष 22 में कुल 11 रुपये का डिविडेंड दे देगी।
जेफ्रीज ने दिया 2,000 रुपये का टारगेट
जेफ्रीज ने 31 अगस्त की अपने नोट में कहा था, हम केजेसी को हाउसिंग रिवाइवल/होम फर्निशिंग का एक मजबूत खिलाड़ी मानते हैं। हम इसके लिए बढ़ाकर 1,400 रुपये का टारगेट कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि इस परिदृश्य में हम कंपनी को लेकर बुलिश हैं। तेजी के परिदृश्य के लिए ब्रोकरेज ने 2,000 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।