Multibagger Share: शेयर बाजार में कुछ गिनी चुनी कंपनियां ही ऐसी होंगी, जिन्होंने अपने लिस्टिंग के मजह 2 महीनों के अंदर ही निवेशकों की संपत्ति में 5 गुना बढ़ो दी होगी। जयंत इंफ्राटेक (Jayant Infratech) ऐसा ही एक मल्टीबैगर शेयर है, जो पिछले 2 महीनों में अपनी लिस्टिंग के बाद से निवेशकों को करीब 421 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। यह रिटर्न तब है, जब इसके शेयर में हालिया शिखर से करीब 16 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
जयंत इंफ्राटेक के शेयर इसी साल 13 जुलाई 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के दिन इसके शेयरों का भाव 79.80 रुपये था, जो आज यानी 14 सितंबर 2022 को बढ़कर 416.10 रुपये पर पहुंच गया है। इस तरह पिछले 2 महीने में इस शेयर की कीमत करीब 421.43 फीसदी बढ़ी है।
जयंत इंफ्राटेक के शेयरों में पिछले 1 महीने में 55.73 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि पिछले 5 कारोबारी दिनों में इसके शेयर 7.53 फीसदी गिरे हैं। बुधवार 14 सितंबर को बीएसई पर इसके शेयरों में लोअर सर्किट लगा और यह करीब 5 फीसदी गिरकर 416.10 रुपये पर बंद हुआ।
बता दें कि जयंत इंफ्राटेक 134.63 करोड़ रुपये के मार्केट वाली एक स्मॉल कैप कंपनी है। इसके शेयर सिर्फ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट हैं और इनमें एसएमई सेगमेंट के तहत 'M' ग्रुप में कारोबार में होता है।
जयंत इंफ्राटेक की स्थापना 2003 में हुई थी। यह एक तकनीक आधारित कंपनी है, जो रेलवे विद्युतीकरण और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से जुड़े कारोबार में है। कंपनी के मुख्य कारोबार में नए और मौजूदा रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण शामिल है।
जंयत इंफ्राटेक ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कंपनी को ECI इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन लिमिटेड और श्री इलेक्ट्रिकल्स इंजीनियर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के ज्वाइंट वेंचर से करीब 54 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर साउथईस्ट सेंट्रल रेलवे के नागपुर डिवीजन में नाघबीर से इटारी सेक्शन तक के रेलवे विद्युतीकरण के लिए मिला है
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।