Multibagger stock: इस शुगर स्टॉक पर बुलिश है एक्सिस सिक्योरिटीज, क्या आपके पोर्टफोलियो में है शामिल?

आज के कारोबार में Praj Industries का शेयर एनएसई पर 0.40 रुपये यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 394.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है.

अपडेटेड Apr 05, 2022 पर 9:20 AM
Story continues below Advertisement
सरकार भी अतिरिक्त अनाज के एथेनॉल में कनवर्जन की नीति पर काम कर रही है जिसका Praj Industries जैसी कंपनी को फायदा मिलेगा.

एक्सिस सिक्योरिटीज शुगर स्टॉक Praj Industries पर बुलिश है। एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना हैकि Praj Industries को आगे बायो-इकोनॉमिक बदलावों और आने वाली तिमाहियों के लिए मजबूत रेवेन्यू संभावनाओं से फायदा मिलता नजर आएगा। Praj Industries के बायो-एनर्जी कारोबार में मजबूत ग्रोथ देखने को मिल रही है।

लाइव मिंट में प्रकाशित नोट के मुताबिक एथेनॉल के मांग और आपूर्ति के बड़े गैप, अनाज आधारित डिस्टिलरीज की तरफ बढ़ रहे रूझान और डीकॉर्बनाइजेशन पर बढ़ रहा फोकस   Praj Industries के लिए शुभ संकेत है।

Praj Industries पर एक्सिस सिक्योरिटीज ने Buy ऱेटिंग बनाए रखते हुए 477 रुपये का लक्ष्य दिया है। बता दें कि Praj Industries में 1 साल की अवधि में करीब 112 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है जबकि 2022 में अब तक यह शेयर 16 फीसदी भागा है।


ब्रोकरेज हाउस ने अपने नोट में आगे कहा कि Praj Industries के अनाज आधारित डिस्टिलरी कारोबार में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। सरकार भी अतिरिक्त अनाज के एथेनॉल में कनवर्जन की नीति पर काम कर रही है जिसका Praj Industries जैसी कंपनी को फायदा मिलेगा।

हालांकि कंपनी के लिए नियर टर्म में कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी , रूस-यूक्रेन संकट के चलते यूरो रीजन में कारोबारी गतिविधियों में कमजोरी जैसे जोखिम भी हैं।

आज के कारोबार में Praj Industries का शेयर एनएसई पर 0.40 रुपये यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 394.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस स्टॉक का 52 वीक हाई 448.00 रुपये है जबकि इसका 52 वीक 182.20 रुपये है। वर्मतान में स्टॉक का मार्केट कैप 7,247 करोड रुपये है। आज यह शेयर 398.00 रुपये पर खुला था जबकि पिछले कारोबारी दिन यह शेयर 395.00 रुपये पर बंद हुआ था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।