Jupiter Wagons के शेयर पर टूटे निवेशक, दिखी 19% की बंपर तेजी; प्रमोटर की ₹135 करोड़ की खरीद से मिला बूस्ट

Jupiter Wagons Share Price: कंपनी ने बताया है कि Tatravagonka A.S ने ये इक्विटी शेयर 28,72,340 कनवर्टिबल वॉरंट्स के कनवर्जन के तहत हासिल किए हैं। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 68.09 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Dec 22, 2025 पर 4:19 PM
Story continues below Advertisement
Jupiter Wagons में Tatravagonka A.S दूसरी सबसे बड़ी शेयरहोल्डर है।

Jupiter Wagons Stock Price: ज्यूपिटर वैगन्स के शेयर में 22 दिसंबर को दिन में 20 प्रतिशत तक की जबरदस्त तेजी दिखी। BSE पर शेयर 312.10 रुपये के हाई तक चला गया और अपर प्राइस बैंड हिट हुआ लेकिन सर्किट नहीं लगा। बाद में शेयर 19.4 प्रतिशत बढ़त के साथ 310.60 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी ट्रेनों के लिए पैसेंजर कोच और फ्रेट वैगन बनाती है। ज्यूपिटर वैगन्स की प्रमोटर Tatravagonka A.S ने कंपनी के 28,72,340 शेयर खरीदे हैं। इसके चलते बंपर उछाल है।

ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू 470 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 134,99,99,800 करोड़ या 134.99 करोड़ रुपये रही। इस खरीद से पहले Tatravagonka A.S के पास ज्यूपिटर वैगन्स में 7,93,45,729 शेयर या 18.69 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। ट्रांजेक्शन के बाद यह होल्डिंग बढ़कर 8,22,18,069 शेयर या 19.24 प्रतिशत हो गई।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि Tatravagonka A.S ने ये इक्विटी शेयर 28,72,340 कनवर्टिबल वॉरंट्स के कनवर्जन के तहत हासिल किए हैं। इन वॉरंट्स को ज्यूपिटर वैगन्स ने 29 जून, 2024 को जारी किया था।


एक साल में 42 प्रतिशत टूटा Jupiter Wagons का शेयर

शेयर में बंपर खरीद से ज्यूपिटर वैगन्स का मार्केट कैप बढ़कर 13100 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 68.09 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर एक साल में 42 प्रतिशत नीचे आया है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

कंपनी का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 707.25 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 52.70 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू 3,870.63 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 373 करोड़ रुपये रहा।

इस हफ्ते 16 कंपनियों का लॉक इन होगा खत्म, ₹11900 करोड़ के शेयर ट्रेड के लिए हो जाएंगे फ्री

Tatravagonka A.S दूसरी सबसे बड़ी शेयरहोल्डर

ज्यूपिटर वैगन्स में करिश्मा गुड्स प्राइवेट लिमिटेड के बाद Tatravagonka A.S दूसरी सबसे बड़ी शेयरहोल्डर है। कंपनी की कुछ अन्य प्रमुख प्रमोटर एंटिटीज में ज्यूपिटर मेटल स्प्रिंग प्राइवेट लिमिटेड और अनीश कंसल्टेंट्स एंड क्रेडिट्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।