Multibagger stock : रजनीश वेलनेस (Rajnish Wellness) का स्टॉक भारतीय इक्विटी मार्केट के इस साल के मल्टीबैगर स्टॉक में से एक है। साल 2022 में इस स्टॉक में 780 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं पिछले एक साल के दौरान इस स्टॉक में अपने शेयर धारकों को 2900 फीसदी का रिटर्न दिया है। शेयर धारकों को यह शानदार रिटर्न देने के बाद कंपनी के बोर्ड ने बोनस शेयर जारी करने और कंपनी के शेयरों के सब-डिवीजन का निर्णय लिया। अगले हफ्ते यानी 13 जून को होने वाली कंपनी की बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर जारी करने और शेयरों के सब डिविजन पर विचार किया जाएगा।
इस मीटिंग में बोनस शेयर जारी किए जाने के अनुपात और इसकी रिकॉर्ड तिथि तय की जाएगी। इसके अलावा यह भी तय किया जाएगा कि कंपनी के 10 रुपये फेस वैल्यू के शेयरों को कितने शेयरों में विभाजित किया जाए। इस स्टॉक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो 2022 में अब तक यह स्टॉक 20 रुपये 47 पैसे से बढ़कर 179.80 रुपये के स्तर पर आ गया है। इस अवधि में इसने करीब 780 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसी तरह पिछले 6 महीने में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने करीब 400 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक साल में यह शेर 5.91 रुपये से बढ़कर 179.80 रुपये के स्तर पर आ गया है ।एक साल में इसने अपने निवेशकों को 2900 फीसदी का रिटर्न दिया है।