भारतीय शेयर बाजार के स्मॉलकैप मल्टीबैगर स्टॉक सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड (Servotech Power Systems Ltd) की कहानी काफी दिलचस्प है। यह स्मॉलकैप स्टॉक 5 रुपये से बढ़कर 165.75 रुपये पर पहुंच चुका है। पिछले दो साल में इस कंपनी के शेयरों में 3,200 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि, कंपनी के लिए अच्छी खबरों का सिलसिला यहीं खत्म नहीं होता। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1:2 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट (stock split) का ऐलान किया है। इसके अलावा, कंपनी के बोर्ड ने स्टॉक स्प्लिट के लिए 28 जुलाई 2023 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। इस दिन तय किया जाएगा कि स्टॉक स्प्लिट का फायदा किन शेयरहोल्डर्स को मिल सकेगा।
सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड के स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट तय
कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के रिकॉर्ड डेट के बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को बताया, 'सेबी के नियमों को ध्यान में रखते हुए सदस्यों का रजिस्टर और कंपनी के शेयर ट्रांसफर बुक 29 जुलाई, 2023 से लेकर 4 अगस्त, 2023 तक बंद रहेंगे, ताकि कंपनी के शेयरों के बंटवारे (स्प्लिट) में शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी तय की जा सके। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है, जिसे 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में स्प्लिट करना है। साथ ही, इस प्रक्रिया में रिकॉर्ड डेट के लिए 28 जुलाई, 2023 की तारीख तय की गई है।'
इस स्मॉलकैप कंपनी ने कुछ समय पहले एक्सचेंजों को स्टॉक स्प्लिट के अपने फैसले के बारे में बताया था। इसमें कहा गया था, 'सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपनी सब-कमेटियों की सिफारिश के बाद 25 मई, 2023 को हुई बैठक में कंपनी के शेयरों के बंटवारे को मंजूरी दे दी, जिसके तहत 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 1-1 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों में बांटा जाएगा।'
नए फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में यह मल्टीबैगर (Multibagger) स्टॉक तेजी से भाग रहा है। इस वित्तीय साल में अब तक यह शेयर 32 रुपये से 165.75 रुपये पर पहुंच चुका है यानी इसमें 450 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है। पिछले एक साल में यह स्मॉलकैप मल्टीबैगर स्टॉक 12.65 रुपये से 165.75 रुपये पर पहुंच चुका है। पिछले दो साल में कंपनी के स्टॉक में 3200 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है। लिहाजा, इस स्टॉक ने अपने लॉन्ग टर्म निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।